
KK Pathak issue: बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर हंगामा जारी है। दरअसल स्कूल टाइमिंग को लेकर शिक्षकों के बारे में सीएम का दिया गया आश्वासन और उसके अब तक न लागू होने को लेकर विपक्ष, सत्ता पक्ष पर हमलावर है। गुरुवार को भी विपक्ष ने हंगामा किया। इस मसले पर मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी केके पाठक की ओर से लेटर नहीं निकालने के मामले को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया।
बेल में किया हंगामा
शिक्षा मंत्री के विजय चौधरी के आश्वासन के बाद भी विपक्ष बेल में हंगामा करता रहा। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्ष के रवैये पर कहा कि यह ठीक नहीं है। वहीं मंत्री ने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री की घोषणा को सुनिश्चित कराएगी। शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा किसी भी अधिकारी को हम लोगों की सरकार में गाली देने की इजाजत नहीं है। फिर शिक्षक और छात्र को कोई कैसे गाली देगा।
‘सभापति देख रहे पूरा मामला’
विजय चौधरी ने कहा कि विधान परिषद में भी यह मामला उठा था। वहां के सदस्यों ने पेनड्राइव भी उपलब्ध कराई है। वहां सभापति पूरे मामले को देख रहे हैं। उनकी जो अनुशंसा होगी सरकार उसे लागू करेगी। विजय चौधरी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा मोबाइल में वीडियो दिखाने पर भी आपत्ति जताई है। विधानसभा अध्यक्ष ने भी कहा कि इस तरह की नई परंपरा की शुरुआत नहीं होनी चाहिए।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: शिक्षकों के साथ चूहा-बिल्ली का खेल खेल रहे सीएम नीतीश- फतेह बहादुर सिंह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”