Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 29 नक्सलियों को किया ढेर, 25 लाख के ईनामी शंकर राव का भी हुआ खात्मा

kanker naxal encounter 29 terrorist dead
Share

Kanker Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार (16 अप्रैल) को कांकेर जिला में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 29 नक्सली मारे जाने की खबर सामने आई है।  हमले में 25 लाख के इनामी शंकर राव का भी खात्म हुआ है।

Kanker Naxal Encounter: 18 शव हुए बरामद

पुलिस और नक्सलियों में हुई मुठभेड़ में कई जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक करीब 18 नक्सलियों के शव भी बरामद हुए हैं। इसकी पुष्टि खुद बस्तर संभाग IG ने की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई के अब तक के इतिहास में यह किसी एक मुठभेड़ में नक्सलियों की यह सबसे अधिक मौतें हैं।

 CM ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 माओवादियों पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि ‘इस बार भी वे बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे जिसे सीमा सुरक्षा बल के जवानों और पुलिस ने नाकाम कर दिया। हमारी सरकार ने माओवादी आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना के माध्यम से विकास सुनिश्चित किया है। इस योजना के माध्यम से हम सरकार की सभी सुविधाओं को संवेदनशील क्षेत्र में एक-एक घर तक पहुंचाना चाहते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बस्तर को नक्सल मुक्त करने का संकल्प लिया है। बस्तर में शांति बहाली की दृष्टि से यह बड़ी सफलता है। सरकार चाहती है कि वो लोग वार्ता के लिए तैयार हों और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें।’

डिप्टी CM ने की घायल जवानों से मुलाकात

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा घायल जवानों से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल जवानों का हाल जाना और हर संभव मदद की भरोसा दिया।

साथ ही SP ने दी जानकारी कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों पर SP इंदिरा कल्याण एलेसेला ने कहा, ‘29 नक्सली मारे गए हैं जिसमें से अब तक 3 नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। घटना में एक BSF इंस्पेक्टर और कांकेर पुलिस के एक कॉन्सटेबल घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand: नशे में धुत युवक ने अपने ही हाथों उजाड़ा अपना परिवार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *