Advertisement

Trending News: बर्थडे पर बच्चों ने दिया ऐसा सरप्राइज कि मैम हो गईं इमोशनल, देखें ये Video

it-was-teacher-s-birthday-children-gave-such-a-surprise-to-ma-am-that-she-became-emotional-watch-this-video-news-in-hindi

it-was-teacher-s-birthday-children-gave-such-a-surprise-to-ma-am-that-she-became-emotional-watch-this-video-news-in-hindi

Share
Advertisement

Trending News: स्कूल के कुछ शिक्षकों से बच्चों को इतना लगाव होता है। वो उनको मात-पिता की तरह सम्मान देते है। बता दें, कि इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसने सभी का ध्यान आकर्षित कर लिया है। वायरल वीडियों में आप आप देख सकते है कि टीचर और बच्चे एक साथ डांस करते हुए नजर आते हैं। जिसमें एक स्कूल टीचर का बर्थडे उनके स्टूडेंट्स ने कुछ खास अंदाज में सेलिब्रेट किया।

Advertisement

बच्चों के तरफ से मिला स्कूल टीचर को मिल बर्थडे सरप्राइज

दरअसल, अपनी पसंदीदा टीचर का बर्थडे सेलिब्रेशन करने के लिए स्टूडेंट्स ने पहले एक प्लान बनाया फिर वे अपनी टीचर को क्लासरूम तक ले आए और फिर सरप्राइज देते हुए सभी ने उन्हें हैप्पी बर्थडे विश किया। इस वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि कुछ लड़के अपनी क्लास में लड़ाई कर रहे होते हैं। बता दें, उनकी लड़ाई सुलझाने के लिए कुछ लड़कियां टीचर के पास जाती हैं और उन्हें क्लासरूम में लेकर आती हैं।

और मैम के क्लास में पहुंचते ही भीड़ लगाए हुए बच्चों के बीच पहुंच जाती हैं और दो स्टूडेंट्स के बीच हो रही लड़ाई को छुड़ाने लगती हैं। इतने में एक छात्र बहुत जोर से टीचर हैप्पी बर्थडे मैम बोलता है। तभी मैम चौंक जाती हैं और बच्चे सेलिब्रेशन शुरू कर देते हैं। मैम इस वक्त थोड़ा इमोशनल भी हो जाती हैं फिर थोड़ी देर में एक तस्वीर सामने आती है जिसमें वह सभी बच्चों के साथ केक काटते हुए नजर आती हैं।

यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/lifestyle/shortness-of-breath-is-a-sign-of-heart-attack-news-in-hindi/

वीडियो देख लोगों को याद आए अपने स्कूल के दिन

वहीं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर adultsociety नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 86 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं, वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों को अपने स्कूल के दिन याद आ गए।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *