IPL 2023: हैदराबाद को मिली 34 रन से हार, गुजरात बनी प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम

Share

आईपीएल में सोमवार (15 मई) को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से मात दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इसी जीत के साथ गुजरात टाइटंस आईपीएल के सीजन 16 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। टीम की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली। गिल ने 58 गेंदों में 101 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। साईं सुदर्शन ने 36 गेंदों में 47 रन बनाए। इसके बाद टीम में एक भी बल्ला नहीं चला। गिल और सुदर्शन के अलावा कोई भी खिलाड़ी पिच पर ज्यादा देर नहीं टिक पाया। वहीं हैदराबाद के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट चटकाए।

गुजरात टाइटंस से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन 44 गेंदों 64 रन बनाए। टीम के किसी भी बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया। भुवनेश्वर कुमार ने 26 गेंदों में 27 रन बनाए। हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी