Indore: 19 साल की युवती ने की आत्महत्या, पत्र में लिखा- ‘मैं अब जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकती’

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक कॉलेज स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने की क्या वजह थी। इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। ये पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बाणगंगा थाना क्षेत्र पुलिस के मुताबिक 19 साल की तनु जो सुगंधा नगर में रहती थीं। उसने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने लिखा है कि वह अपनी मर्जी से ये कदम उठा रही है। वहीं तनु ने सुसाइड नोट के अंत में यह भी लिखा है कि उसके मर जाने के बाद उसके अंगों को दान कर दूसरों की मदद की जाए।
मां के नाम पर छोड़ा लैटर
तनु ने लेटर में लिखा ‘मां मुझे माफ कर देना मैं आप जैसी स्ट्रॉन्ग नहीं बन पाई। अब यह जिल्लत की जिंदगी नहीं जी सकती हूं। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है। मुझमें आपके जैसी हिम्मत नहीं है। आपने पूरी लाइफ स्ट्रगल किया है, मैं वैसा नहीं कर सकूंगी। माफ कर देना। आपकी आखिरी उम्मीद भी साथ छोड़ रही है। मां I Love You So Much… ज्यादा दिन रोना भी मत। प्लीज हमेशा खुश रहना। जो भी कर रही हूं अपनी मर्जी से कर रही हूं। आगे का भविष्य दिख नहीं रहा है। हर तरफ से निराशा ही दिखती है। मेरी बॉडी के ऑर्गन डोनेट कर देना। आई एम सॉरी मां। आई लव यू।
ये भी पढ़ें:Madhya Pradesh: हीरेंद्र सिंह बंटी का क्या है सिंधिया कनेक्शन? दिग्विजय सिंह के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव