Ind VS Aus: भारत की आज की जीत से बनेगा नया विश्व रिकार्ड, जानें कैसे?

आज एक बार फिर से एक रोमांचक मुकाबला, जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी। ये मैच सीरीज का आखिरी मुकाबला होगा, इस मैच में जो जीतेगा वो ही खिताब जीतेगा। ये मैच भारत के लिए इस लिए भी और खास है क्योंकि अगर भारत इस मैच को अपनीं झोली में डालनें मे कामयाब होता है तो इसके बाद एक विश्व रिकार्ड कायम हो जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने 2021 में 20 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतकर एक कैलेंडर ईयर में T-20 श्रंखलाओं में सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड बनाया था। अब टीम इंडिया अगर आज जीत का परचम लहराती है तो पाकिस्तान को पछाड़ देगा। भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आखिरी मैच खेलेगी। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज भी जाएगी।
पाकिस्तान का ये रिकार्ड भारत अगर आज नहीं भी तोड़ सका, फिर भी भारत के पास मौका रहेगा बता दें कि भारतीय टीम को अभी भी इस साल कम से कम कई टीमों के साथ 12 मुकाबले खेलने हैं। यानी टीम इंडिया यह रिकॉर्ड तो हर हाल में बस एक जीत से ही तोड़ देगी और इतनी लीड ले लेगी कि दोबारा किसी टीम के लिए ऐसा करना बेहद कठिन होने वाला है।