Haryana

CM मनोहर लाल ने फॉरम ऑफ रैगुलेटर्स की 83वीं बैठक में हरियाणा को बिजली के मामले में कहा बेहतरीन, इन बातों का भी किया जिक्र

हरियाणा ने बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, आज हरियाणा बिजली के मामले में देशभर में अग्रणी राज्यों में शामिल हो चुका है। राज्य सरकार ने गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए म्हारा गांव – जगमग गांव योजना चलाई आज हरियाणा में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक गांवों को 24 बिजली घंटे मिल रही है

वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश के लोगों से बिजली बिल भरने की अपील की थी, जिसमें लोगों ने हमारा सहयोग किया। 2014 में राज्य में लाइन लॉस29 प्रतिशत थे,जो आज घटकर 14 प्रतिशत हुए, लगभग 6000 करोड़ रुपए की बचत हुई। हरियाणा के चारों बिजली निगम आज लाभांश की स्थिति में हैं।

पिछले 2 साल में एनर्जी एफिशिएंसी रैंक में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल है। 30 हज़ार सोलर कनेक्शन दिए, 50 हज़ार और सोलर कनेक्शन देने का काम चल रहा है। हमारी सरकार ने पिछले 8 सालों में बिजली की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की, बल्कि बिजली की दरों को घटाकर लोगों को राहत पहुंचाई है। बिजली के आधारभूत ढांचे में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सोलर पॉलिसी को लागू किया। इस दौरान आमजन तक सुविधाएँ और भी बेहतर ढंग से पहुँचाने समेत कई विषयों चर्चा हुई

Related Articles

Back to top button