Haryanaराज्य

हरियाणा में महिलाओं के लिए CM सैनी की बड़ी सौगात! फ्री 3 लाख तक का इनाम, स्टार्टअप्स और DIY किट का एलान!

CM Nayab Singh Saini : हरियाणा में इस बार की तीज सिर्फ झूले और गीतों का त्यौहार नहीं है, बल्कि महिलाओं को सशक्त बनाने और अंबाला को तरक्की की राह पर ले जाने वाला ऐतिहासिक दिन बन गया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला की धरती से एक के बाद एक बड़े ऐलान किए. फिर चाहे वो लाडो सखी योजना हो, स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक मदद हो या फिर 73 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं. इस बार तीज पर सिर्फ रिवाज नहीं, रिवॉल्यूशन की शुरुआत की गई है. जिसकी कमान महिलाओं के हाथों में है. आइए जानें, कैसे ये तीज बन गई हरियाणा के लिए उम्मीदों की सौगात

दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाली तीज के पावन अवसर पर अंबाला की धरती से महिलाओं के सशक्तिकरण और राज्य के समग्र विकास की नई शुरुआत का आगाज किया है. जहां अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि तीज सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और नारी शक्ति का उत्सव है.


महिलाओं के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं

मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की हैं. जिसमें अब गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए “लाडो सखी योजना” की शुरूआत की गई है. जिसके चलते हर लाडो सखी को 1000 की प्रोत्साहन राशि मिलेगी. राज्य में पहले से सक्रिय 66,000 से ज्यादा स्वयं सहायता समूहों को 14.26 करोड़ का रिवॉल्विंग फंड देकर मजबूत बनाया गया है. साथ ही बेहतरीन काम करने वाले स्वयं सहायता समूहों को 1 लाख, 50 हजार और 25 हजार के पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं.


हुनर और स्टार्टअप को मिलेगा बढ़ावा

इतना ही नहीं महिलाओं के हुनर को सम्मान देने के लिए 3 लाख का राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार और 12 सांत्वना पुरस्कार भी घोषित किए गए हैं. महिला स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार से 1 लाख तक की मदद और 10,000 छात्राओं को डू-इट-योरसेल्फ (DIY) किट देने की योजना भी बनाई गई है. ये सभी कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में हरियाणा सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता दिखाती है.


डिजिटल और स्वास्थ्य सुविधाओं को मिली नई दिशा


अंबाला को 73 करोड़ की 9 विकास परियोजनाएं मिलीं

मुख्यमंत्री ने अंबाला में 73 करोड़ की लागत से 9 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया:


रोजगार और राशन में भी नई पहल

  • हर विकास खंड में एक राशन डिपो, जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया जाएगा.
  • महिलाओं को रोजगार देने वाले संस्थानों को अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी.
  • ग्रामीण विकास के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ की घोषणा.

नया हरियाणा, महिलाओं के नेतृत्व में

दरअसल CM सैनी का यह संबोधन सिर्फ एक त्योहार पर भाषण नहीं, बल्कि हरियाणा में महिला सशक्तिकरण और बुनियादी विकास की मजबूती की ओर एक बड़ा कदम है. सरकार की यह पहल न सिर्फ मौजूदा वक्त को सुधार रही है, बल्कि आने वाले समय की एक सशक्त नींव भी रख रही है.


यह भी पढ़ें : हरियाणा में CET परीक्षा का पहला दिन सफल, 6.75 लाख अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा, 90% उपस्थिति

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button