
Nayab Singh Saini : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का समापन बेहद प्रेरणादायक रहा. समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और देशभर से आए युवाओं को संबोधित किया. इस मौके पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री सैनी का स्वागत किया.
जिसके बाद सीएम सैनी ने देश के कोने-कोने से आए युवाओं का हरियाणा की ऐतिहासिक और पावन भूमि पर स्वागत किया. उन्होंने महाशिवरात्रि और तीज पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा…
“युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति होती है। भारत की 65% आबादी 35 वर्ष से कम उम्र के युवाओं की है, जो देश का वर्तमान और भविष्य दोनों हैं।”
युवा जुड़ाव और राष्ट्रीय एकता की नई शुरुआत
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का थीम था. ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’, जो देश की विविधता में एकता और भाईचारे को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक अनुभव नहीं बल्कि नए भारत के निर्माण की शुरुआत है.
बिना पर्ची, बिना खर्ची नौकरी
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जो रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देती हैं. मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि हरियाणा सरकार में अब “बिना पर्ची, बिना खर्ची” के नौकरियां मिल रही हैं. रोजगार मेले, हरियाणा कौशल विकास मिशन और भगवान विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय जैसे कदम युवाओं को आत्मनिर्भर बना रहे हैं.
युवाओं के लिए हरियाणा सरकार की पहलें:
- बिना पर्ची, बिना खर्ची की सरकारी नौकरियां
- राज्यभर में रोज़गार मेले का आयोजन
- हरियाणा कौशल विकास मिशन की शुरुआत
- भारत का पहला भगवान विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय स्थापित
- युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स को बढ़ावा
मुख्यमंत्री सैनी ने स्वामी विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए युवाओं को प्रेरित किया उन्होंने कहा, उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य न मिल जाए” उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने अनुभवों को अपने परिवार और मित्रों के साथ साझा करें.
हालांकि यह कार्यक्रम भारत के भविष्य और युवा शक्ति को एक मंच देने का एक सशक्त प्रयास था. इससे न केवल सांस्कृतिक आदान-प्रदान हुआ, बल्कि यह आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित हुआ.
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण बेकाबू! अंबेडकरनगर, आगरा समेत राज्य भर में बढ़ रहे मामले
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप