Punjab

श्री आनंदपुर साहिब में शुरू हुआ गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी शताब्दी समारोह

Guru Tegh Bahadur Ji : श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में श्री आनंदपुर साहिब में भव्य समारोह की शुरुआत हो चुकी है। सुबह श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ आरंभ हुए, जिनमें पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, मुख्यमंत्री भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।

बड़ी संख्या में पहुंच रही संगत

धार्मिक समागम में संगत बड़ी संख्या में पहुंच रही है। शबद-कीर्तन और श्रद्धा पूर्ण वातावरण में पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पंजाब सरकार ने व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान और कैबिनेट मंत्री स्वयं प्रबंधों की देखरेख कर रहे हैं।

सुविधाओं के लिए वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च

समारोह में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूपनगर प्रशासन ने विशेष डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया है। “anandpursahib350.com” वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्च किए गए हैं। इन पर शटल बस रूट, टेंट सिटी, ट्रॉली सिटी, ट्रैफिक डायवर्जन और सभी प्रमुख कार्यक्रमों की रियल-टाइम जानकारी उपलब्ध होगी, ताकि संगत को यात्रा और ठहरने में कठिनाई का सामना ना करना पड़े।

ड्रोन शो और कीर्तन दरबार का आयोजन

इसके बाद सर्वधर्म सम्मेलन की शुरुआत हुई। डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों और श्री श्री रवि शंकर सहित अलग अलग धर्मों के संत-महापुरुषों ने संगत को संबोधित किया और गुरु तेग बहादुर जी की कुर्बानी तथा मानवता के लिए उनके महान योगदान को याद किया। शाम को गुरु साहिब के जीवन पर आधारित ड्रोन शो और कीर्तन दरबार का आयोजन किया जाएगा।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

वहीं 24 नवंबर को पहली बार चंडीगढ़ के बाहर श्री आनंदपुर साहिब में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित होगा। तैयारियों के साथ विशेष विधानसभा स्थल बना दिया गया है। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री पहले ही संकेत दे चुके हैं कि इस सत्र में बड़े फैसले लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें- जस्टिस सूर्यकांत कल CJI पद की लेंगे शपथ, BR गवई की लेंगे जगह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button