GT vs SRH: हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया

Share

आईपीएल में आज यानी सोमवार (15 मई) को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। बता दें कि मैच की टॉस हो चुकी है। यह टॉस हैदराबाद की टीम ने जीती है। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, दासुन शनाका, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद।

सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मयंक मारकंडे, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, टी नटराजन।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

अगर बात करें गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच (Narendra Modi Stadium Pitch Report) की तो बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों का दबदबा देखा गया है और तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलने की उम्मीद है। अब तक सीजन में इस मैदान पर 6 मैच खेले जा चुके है, जिसमें 12 पारियों में 6 पारियां ऐसी रही, जिन्होंने 200 का आकंडा पार किया है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है।

ये भी पढ़ें: GT vs SRH: गुजरात के गढ़ में हैदराबाद बचा पाएगी अपना किला? जानिए पिच रिपोर्ट