GT Realme Neo 3T होगा आज भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

Share

फोन खरीदने का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर और अच्छा समय है। आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार भारत में आज GT Realme Neo 3T को लॉन्च किया जाएगा। इतना ही नहीं फोन के एक ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च किया जाना है।

 सूत्रों की माने तो नया फोन हाल ही में Realme के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लॉन्च किया गया था।कंपनी ने इस फोन के लिए flipkart पर एक माइक्रोसाइट भी बनाई है, जो इस फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी देती है। अगर बात करें डिसकाउंट की तो Realme फोन पर 7,000 रुपये तक डिस्काउंट का ऑफर भी दे सकती है।

Realme GT Neo 3T की क्या होगी संभावित कीमत

इस फोन का लॉन्च आज यानी 16 सितबंर को दोपहर 12.30 बजे से किया जाना है। लॉन्च से Realme ने खुलासा किया कि GT Neo 3T 7,000 रुपये तक की छूट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन की कीमत पर सीधे-सीधे छूट होने की बात की तरफ इशारा करता है। बता दें कि 7,000 रुपये का ऑफर आगामी फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल का हिस्सा हो सकता है।

अन्य खबरें