Greater Noida: 3 महीने की मासूम के साथ 16वीं मंजिल से कूदी महिला, डिप्रेशन की थी शिकार

Greater Noida: 3 महीने की बच्ची के साथ महिली ने की खुदकूशी
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में दर्दनाक हादसा हुआ है। महिला ने अपनी 3 महीने की मासूम के साथ 16वीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डिप्रेशन की शिकार थी महिला
Greater Noida: मृतका का नाम सारिका था और वो अपनी मां और भाई के साथ ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में रहती थी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि सारिका के पति विदेश में रहते हैं। मृतका के भाई ने बताया की महिला काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी। बता दें की म़ृतका का एक बेटा भी है। जिसका उन्होंने एक दिन पहले ही जन्मदिन मनाया था।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच की शुरू
बिसरख कोतवाली पुलिस ने बताया कि मंगलवार (9 जनवरी) देर रात करीब 12 बजे सूचना मिली थी की एक महिला सोसाइटी की 16वीं मजिल से अपनी बच्ची के साथ कूद गई है। चना मिलते ही एसीपी और कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और बच्ची को अस्पताल पहुंचाया जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। पूछताछ पर पता चला की महिला काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रही थी। जिसके कारण उसने ये कदम उठाया।