बिहार में फिर लौटा गुंडाराज? लोकतंत्र की हुई हत्या, पत्रकार को उतारा गया मौत के घाट

Share

बिहार में फिर से एक बार गुंडाराज दस्तक देता दिखाई दे रहा है। ऐसे आसार साफ नजर आ रहें हैं। मिली जानकारी के हिसाब से बिहार के सुपौल में वरिष्ठ पत्रकार महाशंकर पाठक की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी गई है। ये घटना राधनागर स्थित ईट भट्ठा चिमनी के पास बनी अंडा फैक्ट्री की है। बता दें  कि पत्रकार महाशंकर अंडा फैक्ट्री के मालिक भी थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस हत्या को उन्हीं की फैक्ट्री में काम करने वाले दंपत्ति ने अंजाम दिया है।

Read Also: राजस्थान के अगले सीएम को लेकर खींचतान के बीच सचिन पायलट कैंप विधायक पहुंचे गहलोत के घर

क्या है पूरी फसाद की जड़?

बताया जा रहा कि उन दोनों लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पूरे शरीर पर लाठी डंडा से प्रहार किया। इस घटना के  बाद से उनका स्टाफ फरार भी बताया जा रहा है, ये भी साफ हुआ कि उन्होंने साजिश के तहत बाहर से ताला भी लगा दिया था। जैसे ही लोगों को सूचना मिली उसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही वो मौत की नींद सो गए थे।