Advertisement

अक्टूबर में लॉन्च होंगे ये 4 स्मार्टफोन, नए फिचर्स के साथ मार्केट में करेंगे धमाका

Share
Advertisement

New Smartphones- Google ने घोषणा की है कि वे अपने Pixel 8 सीरीज को 4 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे। इस सीरीज में Pixel 8 और Pixel 8 Pro फोन्स होंगे और इनमें Tensor G3 चिपसेट होगा। गूगल इन फोन्स के साथ Titan सिक्योरिटी M2 चिप भी देगा और सॉफ्टवेयर अपडेट की वारंटी 7 साल की होगी।

Advertisement

Pixel 8 और Pixel 8 Pro

Pixel 8 और Pixel 8 Pro में FHD+ OLED डिस्प्ले होगी, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। Pixel 8 Pro में LTPO टेक्नोलॉजी भी होगी। कैमरा सेटअप में Pixel 8 में 50MP और 12MP कैमरे होंगे, वहीं Pixel 8 Pro में 50MP और 48MP कैमरे होंगे। दोनों फोन्स में 4500mAh और 5000mAh की बैटरी होगी।

OnePlus

OnePlus भी लॉन्च करेगा अपना पहला फोल्डेबल फोन, OnePlus Open, जिसका आधिकारिक लॉन्च 9 अक्टूबर को होगा। इस फोन में 7.8 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले होगी और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 16GB रैम होगी। बैटरी क्षमता 4800mAh होगी और फास्ट चार्ज को 67W का समर्थन होगा।

Galaxy S23 FE

सैमसंग ने भी अपने Galaxy S23 FE का लॉन्च तारीख घोषित की है और यह फोन 4 अक्टूबर को लॉन्च होगा। इसमें 6.4-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले होगी और Exynos चिप या स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट का समर्थन हो सकता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी हो सकती है।

इसके अलावा, इस महीने कई अन्य कंपनियां भी नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेंगी।

ये भी पढ़ें- Ads Free हो रहे हैं Facebook और Instagram, जानिए क्या है एड्स-मुक्त सब्सक्रिप्शन प्लान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *