गिरिराज की गोपाल मंडल पर टिप्पणीः जब सइंया भए कोतवाल तो डर काहे का…

Giriraj Comment on Goapal Mandal
Giriraj Comment on Goapal Mandal: अपने संसदीय क्षेत्र में अचानक पहुंचे गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात की। उन्होंने विधायक गोपाल मंडल द्वारा मीडिया से की गई अभद्रता पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि CM नीतीश की दुर्गति का समय शुरू हो गया है। जब से वो लालू के साथ आए हैं तब से वो ये समझ रहे हैं कि जब सइंया भये कोतवाल तो डर काहे का..
Giriraj Comment on Goapal Mandal: ‘गोपाल मंडल तो पहले भी करे चुके हैं कई कांड’
उन्होंने कहा कि अरे भई इनके लोग क्यों डरेंगे पुलिस प्रशासन और अधिकारियों से। गोपाल मंडल तो भागलपुर में कई कांड कर चुके हैं। वो क्यों डरेंगे किसी से। जिस सरकार के जंगलराज में बहू-बेटियों को गाड़ी से उठा लिया गया। वो क्यों DM से SP से दरोगा से डरेगा।
रिवाल्वर लेकर पहुंच गए थे अस्पताल
दरअसल गोपाल मंडल अपनी नातिन का सीटी स्कैन कराने के लिए अस्पताल गए थे। इस दौरान उनके हाथ में रिवाल्वर लगी थी। जिसे देख एक बार को अस्पताल में मौजूद लोग सकते में आ गए थे। फिर उन्होंने बातों-बातों में रिवाल्वर रखने का कारण बताया था।
बोले नेता लोग पड़ें हैं जान के पीछे
गोपाल मंडल ने बताया कि जब से एमपी के पद पर दावेदारी की सोच रहे हैं तब से कुछ नेता उनकी जान के पीछे पड़े हैं। बोले, जरा भी इधर-उधर कुछ हुआ तो ठोंक देंगें।
पत्रकारों ने पूछा था सवाल
मामले में पत्रकारों ने जब गोपाल मंडल से सवाल किया तो उन्होंने पत्रकारों को गालियां दी। इसी के साथ देखने की धमकी भी दी।यह मामला अब बिहार की राजनीति में गर्माया हुआ है।
रिपोर्टः केशव, संवाददाता, बेगूसराय, बिहार
ये भी पढ़ें: दो लाख की ठगी के मामले में दो साइबर ठग गिरफ्तार