Delhi NCRUttar Pradesh

Noida : बैंकेट हॉल में देर रात अचानक लगी भीषण आग, एक युवक की मौत

Fire in a Banquet Hall : नोएडा के सेक्टर 74 में स्थित लोटस ग्रैंडस बैंकेट हॉल में बुधवार देर रात आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में एक इलेक्ट्रिशियन, परविंदर, की मौत हो गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को रात लगभग 3 बजे मिली, जिसके बाद 15 दमकल गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए मेहनत की।

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों ने तेजी से काम शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता ने आसपास के लोगों में दहशत फैला दी। आग कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है। परविंदर, जो बागपत जिले के बड़ौत का निवासी था, लोटस बैंकेट हॉल में इलेक्ट्रिशियन के तौर पर काम करता था।

जेनरेटर में डीजल डालने छत पर गया था युवक

रात को वह जनरेटर में डीजल डालने के लिए छत पर गया था। इसी दौरान, नीचे आग लग गई, जिससे धुआं फैल गया और परविंदर बेहोश हो गया। उसकी मौत मौके पर ही हो गई। परविंदर के भाई ने बताया कि उन्हें पुलिस ने घटना की सूचना दी थी। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। स्थानीय पुलिस ने परविंदर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : नहीं काटने होंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे हो सकेगा जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रेशन, लॉन्च की गई यह ऐप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button