Bihar:  जमीनी विवाद में पिता ने ही पुत्र पर कर दिया चाकू से हमला

Father attack on his Son

Father attack on his Son

Share

Father attack on his Son: शेखपुरा में करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थावां गांव में जमीनी विवाद को लेकर पिता और मां ने मिलकर अपने ही छोटे बेटे और बहू के साथ मारपीट की। आरोप है कि सनकी पिता ने छुरे से अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला भी किया। मारपीट का शोरगुल सुन कर पहुंचे पड़ोसियों ने बीच बचाव कर पुत्र को पिता के चंगुल से छुड़ाया और गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

पीड़ित की पत्नी को भी पीटा

गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज किया जा रहा है। घायलों की पहचान अस्थावां निवासी नरेश महतो के पुत्र राजेश कुमार एवं उसकी पत्नी गणिता कुमारी के रूप में की गई है। इस संबंध में घायल राजेश कुमार ने बताया कि मेरे पिता नरेश महतो द्वारा मेरे हिस्से की सभी जमीन को बेचा जा रहा है। जब इसका विरोध मेरी पत्नी ने किया तो मेरी मां कौशल्या देवी ने मेरी पत्नी के साथ मारपीट की।

दोनों घायलों का चल रहा इलाज

आरोप है कि जब वो बीच बचाव करने गए तो पिता नरेश महतो ने छुरे से उनके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। वहीं इस मारपीट की घटना में मेरी पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जहां घायल पति पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

रिपोर्टः रविशंकर कुमार, संवाददाता, शेखपुरा, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: कैमूर में एक ही दिन में हुईं दो हत्याएं

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar