बड़ी ख़बरराजनीतिराष्ट्रीयविदेश

पूर्व नौसेना कर्मियों को कतर से वापस लाने के लिए होनी चाहिए हर कोशिश : अधीर रंजन

New Delhi : लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सरकार से मांग की है कि कतर की जेल में बंद नौसेना के पूर्व-कर्मियों को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास होनी चाहिए। सनद रहे कि कतर की कोर्ट ने पिछले 26 अक्टूबर को भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मियों को मौत की सजा सुनाई थी। कतर ने आरोपों का खुलासा नहीं किया है। लेकिन, दावा किया जा रहा है कि जासूसी के आरोप में पूर्व नौसेना कर्मियों को यह सजा सुनाई गई है।

अधीर रंजन ने लोकसभा में उठाया यह मुद्दा

लोकसभा में शून्य काल के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने यह मुद्दा उठाया। चौधरी ने सरकार से मांग की कि पूर्व-नौसेना कर्मियों को वापस लाने के लिए सरकार को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए। सनद रहे कि पूर्व-नौसेना कर्मियों की मौत की सजा के खिलाफ कतर की ऊपरी कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसे कतर की कोर्ट ने स्वीकार भी कर लिया है।

इसके अलावा पीएम मोदी ने हाल ही में जब दुबई में कॉप-28 सम्मेलन में शिरकत की तो सम्मेलन से इतर उन्होंने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल थानी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात में भी कतर में मौजूद भारतीय समुदाय के बारे में चर्चा की गई।

भारत ने जताई थी इस फैसले पर हैरानी

सनद रहे कि नौसेना के पूर्व-कर्मियों को पिछले 26 अक्तूबर को मौत की सजा सुनाई गई थी। भारत ने इस फैसले पर हैरानी जताई थी। हाल ही में नौसेना चीफ ने कहा कि भारतीयों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भारत सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है। इन भारतीयों को कतर के सबमरीन प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी इस्राइल को मुहैया कराने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़ें – Saudi Arab के हज मंत्री भारत की यात्रा पर, एजेंडे में क्या है?

Related Articles

Back to top button