Ethics Committee: क्या Mahua Moitra के खिलाफ CBI शुरू करेगी जांच? बीजेपी नेता ने किया दावा

Share

Ethics Committee: देश की संसद में प्रश्न पूछने के बदले कैश लेने के आरोप के मामले में सांसद महुआ मोइत्रा को लेकर बीजेपी नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार, 8 नवंबर को एक दावा करते हुए कहा कि लोकपाल ने सांदस महुआ मोइत्रा के विरुद्ध सीबीआई जांच का ऑर्डर किए हैं। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”लोकपाल ने आज मेऱी शिकायत पर आरोपी सांसद महुआ मोइत्रा के राष्ट्रीय सुरक्षा को गिरवी रखकर भ्रष्टाचार करने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया.”

Ethics Committee: अडानी कोल स्कैम मामले में पहले हो केस दर्ज

इस मामले को लेकर महुआ मोइत्रा ने कहा कि मीडिया जो मेरा उत्तर जानने के लिए फोन कर रहे हैं. उनसे कहना चाहती हूं कि सीबीआई को 13 हजार करोड़ रुपये के अडानी कोल स्कैम केस में पहले केस दर्ज करनी होगी। इसके आगे उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा यह है कि कैसे संदिग्ध एफपीआई स्वामित्व वाली (चीनी और संयुक्त अरब अमीरात सहित) अडानी कंपनियां भारतीय बंदरगाहों और हवाई अड्डों की खरीदारी कर रहा है। उन्होंने जांच एजेंसी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सीबीआई आपका स्वागत है आओ और मेरे जूते गिनो।

आचार समिति की कार्यवाही पर सवाल

सवाल पूछने के बदले पैसा लेने के मामले पर पूरी सुनवाई एथिक्स कमेटी कर रही है। इस दौरान 2 नवंबर को हुई बैठक में महुआ मोइत्रा और सांसद दानिश अली समेत कई विपक्षी नेता बाहर निकल गए थे। विपक्षी सांसदों ने इसको लेकर आरोप लगाया था कि मोइत्रा से आचार समिति ओर से कई निजी प्रश्न किए गए। हलांकि इन आरोपों को खारिज करते हुए विनोद कुमार सोनकर ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें- POCSO Act: पहले रेप, फिर समझौता तब की शादी, कोर्ट ने कहा नहीं हो सकता मामला रद्द  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *