Ratan Raajputh: कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी रतन राजपूत, कोल्डड्रिंक में कुछ मिलाकर कर दिया था कमरा बंद, दरवाजा खुलते ही..

कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी रतन राजपूत
Ratan Raajputh Casting Couch: टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कास्टिंग काउच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एक बड़े डायरेक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी।
अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो सीरियल से लाली के किरदार में फेमस हुई रतन राजपूत एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। सोशल साइट पर वह अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने साथ मुबंई के शुरुआती दिनों के दौरान हुए कास्टिंग काउच के हादसे के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक डायरेक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की पर वह बच निकली।
रतन राजपूत ने किया कास्टिंग काउच पर शौकिंग खुलासा
रतन राजपूत ने बताया कि वह एक बार मुबंई के ओशिवारा स्थित एक होटल में अपनी दोस्त के साथ ऑडिशन के लिए गई थीं। वहां डायरेक्टर के एक को-ऑर्डिनेटर ने रतन से मुलाकात की और उनके ऑडिशन की तारीफ की। इंडिया टुडे के साथ बात करते हुए रतन ने उन डरावने पलों का खुलासा किया और कहा..
“मैं मीटिंग के लिए ऊपर होटल गई थी। वहां हमें बार-बार कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए जोर दे रहे थे। हमें न चाहते हुए भी कोल्ड ड्रिंक पीनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मुझे एक और ऑडिशन के लिए बुलाएंगे। हमें शक होने लगा कि कोल्डड्रिंक में कुछ मिला है। मुझे थोड़ी बेचैनी होने लगी।“
“कुछ घंटे बाद दोबारा कॉल करके बोला गया कि सेकेंड राउंड ऑडिशन के लिए आ जाइये। जब वह दूसरी बार ऑडिशन देने गई, तब उन्होंने कुछ ऐसा देखा, जिसके बाद वह काफी डर गई थी। रतन ने कहा,”
“एक बहुत ही अजीब जगह थी। मैं जैसे ही कमरे में गई और देखा कि पूरी जगह अस्त-व्यस्त थी, अजीब तरह की लाइटिंग थी, हर जगह कपड़े बिखरे हुए थे। मैंने वहां एक लड़की को देखा जो शायद शराब के कारण बेहोश पड़ी थी। मुझे महसूस हो गया था कि जो कुछ होना था वह पहले ही हो चुका था।”
दूसरी बार ऑडिशन के लिए मैं एक मेल फ्रेंड के साथ गई थी। जहां वह गई थीं, वहां एक शख्स ने रतन की फटकार लगाई कि बॉयफ्रेंड के साथ आई हो। उन्होंने कहा कि वह उनका बॉयफ्रेंड नहीं भाई ही।
उस कोल्ड ड्रिंक में ऐसा कुछ था जिसने होश में रहने के बावजूद आउट ऑफ कंट्रोल कर दिया था। हमने सॉरी कहा और किसी तरह से वहां से भागे।
रतन ने आगे कहा- फिर उन्होंने बाद में किसी से इसका जिक्र नहीं किया क्योंकि लोग उन्हें काम नहीं देते लेकिन अगली जेनरेशन को ये बताना चाहिए। आज भी वो इंसान एक बड़ा चेहरा है, वो मिल जाए तो मैं उसे चप्पल से मारुंगी।
ये भी पढ़ें: Katrina Kaif Birthday: कैटरीना के साथ समुद्र किनारे कोजी हुए विक्की कौशल, ऐसे सेलीब्रेट किया एक्ट्रेस का बर्थडे