Ankita Lokhande ने यूरोप में रचाई दूसरी शादी, पिंक साड़ी में दुल्हन बन लगी बला सी खूबसूरत

Ankita Lokhande ने यूरोप में रचाई दूसरी शादी
Ankita Lokhande Second Marriage: टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने दूसरी शादी रचा ली है। अंकिता ने यूरोप में क्रिश्चियन वेडिंग की है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
टीवी के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता में घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार वह अपनी दूसरी शादी की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक्ट्रेस यूरोप में अपने दूल्हे के साथ क्रिश्चियन वेडिंग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर फैंस अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी दूसरी शादी का वीडियो शेयर किया है। जिसमें अंकिता पिंक साड़ी में बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनके साथ उनका ग्रूम (दुल्हा) भी नजर आ रहा है।
अंकिता ने कैप्शन में लिखा – हमनें दोबारा शादी कर ली।
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा वी गोट मैरिड अगेन (We Got Married Again)। वीडियो पर काफी सारे लाइक्स और कमेंट्स की बौछार हो रही है। बता दें कि अंकिता अपने पति विक्की जैन के साथ यूरोप घूमने गई हैं। जहां दोनों ने एक बार फिर क्रिश्चियन स्टाइल में वेडिंग की है, जिसकी वीडियो एक्ट्रेस ने शेयर की है। वीडियो में पति विक्की जैन घुटनों पर बैठकर पहले उनके हाथ पर किस करते हैं उसके बाद फूलों का गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों के साथ चर्च के फादर भी नजर आ रहे हैं।
पति विक्की जैन के साथ कराया फोटोशूट
अंकिता लोखंडे ने पिंक कलर की सिमरी साड़ी में अपने पति विक्की जैन के साथ काफी रोमांटिक फोटोशूट कराया है। लेटेस्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ गले में खूबसूरत हैवी डायमंड नेकलेस पहना हुआ है। वहीं विक्की जैन भी फॉर्मल कपड़ों में काफी हैंडसम लग रहे हैं। अंकिता और पति विक्की जैन की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2021 में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन से शादी की थी। एक्ट्रेस के पति पेशे से बिजनेसमैन हैं।
ये भी पढ़ें: Gadar 2: पंजाब के गुरदासपुर में जलाए गए सनी देओल की ‘गदर 2’ के पोस्टर, बायकॉट की हुई मांग, जानें क्यों मचा है बवाल..