‘मुझे छोड़ कर चली जाएगी…’ इमरान हाशमी ने किया पत्नी से मिलने वाली धमकी का खुलासा

Emraan Hashmi 'She will leave me...' Emraan Hashmi revealed the threats he received from his wife

Emraan Hashmi 'She will leave me...' Emraan Hashmi revealed the threats he received from his wife

Share

Emraan Hashmi Shocking Revelation: 

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया Emraan Hashmiपर चर्चा में रहते हैं l कभी इसकी वजह उनकी आने वाली फिल्म होती है, तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ होती है l इस बार भी एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं l

You May Also Like

हाल ही में एक्टर ने यूट्यूबर जेनीस सीकेरा को दिए एक इंटरव्यू Emraan Hashmi में अपनी बीवी परवीन साहनी की इन धमकियों का खुलासा किया है l

बीवी से मिल रही धमकी 

अपने इंटरव्यू में एक्टर ने बताया, ‘मेरी प्रोफेशल लाइफ की वजह से मुझे हमेशा अपने आप को फिट रखना होता है l जिसके चलते मैं हर रोज अपनी सेम डाइट फॉलो करता हूं l मेरे बोरिंग रिपीटेड खाने से मेरी बीवी अब बोर हो चुकी है l जिसके चलते वो कई सालों से मुझे छोड़कर चले जाने की धमकी दे रही है l’

आगे इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि उनके बोरिंग डाइट प्लान से उनकी पत्नी काफी खफा रहती हैं l कई बार तो वो उन्हें मजाक मजाक में छोड़ने की धमकी भी दे चुकी हैं l एक्टर ने कहा- ‘अभी तक मेरी वाइफ ने ऐसा कुछ किया नहीं है, बस वो हर बार कहती हैं l एक्टर ने आगे कहा ‘ मेरा परिवार मेरे डाइट वाला खाना नहीं खाता है लेकिन इसके बावजूद मुझे अपनी पत्नी से मजाक- मजाक में ऐसी धमकियां मिलती रहती हैं l

क्या है एक्टर का डाइट प्लान 


इस इंटरव्यू में एक्टर ने अपने डाइट प्लान के बारे में भी जानकारी दी l एक्टर ने कहा- ‘मैं 13 साल पहले क्विनोआ खाता था लेकिन अब उन्होंने इसे रिप्लेस कर दिया है l आगे एक्टर ने कहा ‘ कि वो हर दि दो स्पेशल मील का सेवन करते हैं और हर साल एक ही प्लान को फॉलो करते हैं l अपने लेटेस्ट डायट प्लान के राज खोलते हुए एक्टर ने बाताया कि वो रोज बॉइल्ड चिकन कीमा खाते हैं l इसके बाद वो सलाद और शकरकंद खाते हैं l एक्टर का मानना है कि इस मील को पचाना काफी आसान होता है l इसलिए उनका कुक इसे स्टॉक करता है और पूरे हफ्ते इसी मील को बनाता है l लेकिन मेरा परिवार मेरे डाइट प्लान को फालो नहीं करता है l क्योंकि मेरा खाना वाकई बहुत बोरिंग होता है l

इमरान हाशमी की अगली फिल्म 


इमरान हाशमी की फिल्म ‘शोटाइम’ जल्द ही बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है l इस फिल्म में इमरान के साथ राजीव खंडेलवाल, मौनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह के साथ कई और एक्टर्स नजर आने वाले हैं l इससे पहले एक्टर फिल्म टाइगर-3 में बतौर विलेन के रूप में नजर आए थे l

यह भी पढ़ें-http://Fake Case: फर्जी रेप केस पर शादीशुदा महिला को लगी फटकार

Hindi khabar App- देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए l हिन्दी ख़बर ऐप