भावुक क्षण : CM आतिशी ने छुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पैर,  लिया आशीर्वाद

Emotional Moment
Share

Emotional Moment : आज यानि शनिवार को AAP विधायक दल की नेता चुनी गईं और दिल्ली के कालका जी से विधायक आतिशी ने दिल्ली के CM पद की शपथ ले ली है. इस शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक भावुक करने वाला क्षण भी नजर आया. दरअसल सीएम पद की शपथ लेने के बाद  आतिशी ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक अरविंद केजरीवाल के पैर छुए.

आतिशी ने की थी यह अपील

बता दें कि AAP विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भी आतिशी ने जनता से यही अपील की थी कि उन्हें कोई बधाई न दे.. कोई माला न पहनाए. उन्होंने कहा था कि यह दुख की घड़ी है कि दिल्ली के चहेते सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

पांच विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

आज हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान CM आतिशी के साथ पांच AAP विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इनमें गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत शामिल रहे.

दिल्ली की सबसे उम्र की महिला मुख्यमंत्री बनीं आतिशी

उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित इस कार्यक्रम में आतिशी को दिल्ली के एलजी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई. बता दें कि आतिशी ने दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री के रूप में इस पद की शपथ ली है. आतिशी तीनों महिला मुख्यमंत्रियों में सबसे कम उम्र में यह शीर्ष पद संभालने वाली महिला हैं.

यह भी पढ़ें : Delhi CM Oath Ceremony Update : आतिशी बनीं दिल्ली की नई CM, ली पद और गोपनीयता की शपथ

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप