Other Statesबड़ी ख़बर

छांगुर के नेटवर्क पर ED का एक्शन, बलरामपुर से मुंबई तक 14 ठिकानों पर छापेमारी

ED Raids : बलरामपुर में धर्मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. बृहस्पतिवार यानी आज सुबह बलरामपुर जिले के मधपुर व उतरौला नगर में छांगुर व उसके सहयोगियों नीतू उर्फ नसरीन नवीन उर्फ जमालुद्दीन के ठिकानों पर ईडी की बीस टीमों ने छापेमारी की. छांगुर के 14 ठिकानों पर छापे मारे. इनमें से 12 उतरौला में और दो मुंबई में स्थित थे.

बृहस्पतिवार की सुबह छह बजे ही ईडी की टीमें उतरौला पहुंच गईं, जिससे अफरातफरी मच गई. मधपुर, रेहरामाफी व उतरौला नगर में छांगुर के ठिकानों पर ईडी की बीस टीमें पूछताछ कर रही हैं. वही मुंबई के शहजाद शेख के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. शहजाद शेख के खाते में एक करोड रुपए आए थे जिसे अन्य खातों में ट्रांसफर किया गया था.

जुम्मन खान के आवास पर सुबह ही ईडी की टीम पहुंची

छांगुर के साथ साये की तरह रहने वाली नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले पूर्व प्रधान जुम्मन खान के आवास पर सुबह ही ईडी की टीम पहुंची. ईडी की टीम करीब तीन घंटे से पूछताछ कर रही है. साथ ही नीतू उर्फ नसरीन को जमीन बेचने वाले अन्य दो लोगों के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है.

ईडी की छापेमारी से उतरौला में अफरातफरी का माहौल

इसके अलावा मनकापुर रोड पर स्थित बाबा ताजुद्दीन आश्वी बुटीक एवं आसीपिया हंसने हुसैनी कलेक्शन शोरूम पर छापेमारी की जा रही है. छांगुर के करीबियों के घर भी टीमें पहुंचकर पूछताछ कर रही हैं. ईडी की छापेमारी से उतरौला में अफरातफरी का माहौल है.

छांगुर के तीन सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया

बलरामपुर में धर्मतांतरण के पीड़ितों को धमकाने वाले छांगुर के तीन सहयोगियों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं, माना जा रहा है कि इनके खिलाफ भी अब सख्त कार्रवाई होगी. छांगुर के समर्थकों ने पीड़ितों को धमकाना शुरू कर दिया है. इसके अलावा, उन्होंने मीडिया से बयान देने पर सरकार बदलने की चेतावनी दी और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है.

सैकड़ों करोड़ की संपत्ति खड़ी कर ली

वहीं उत्तर प्रदेश एटीएस की गिरफ्त में आए धर्मतांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर ने कम समय में ही अपना दायरा बढ़ा लिया था. कभी साइकिल और सेकेंड हैंड बाइक से चलने वाला छांगुर ने भारत के साथ खाड़ी देशों में भी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति खड़ी कर ली है.

यह भी पढ़ें : जहां मुस्लिम भाई करते हैं शिवभक्तों की सेवा – आतिशी ने कांवड़ शिविर से दिखाई देश को एकता की मिसाल!

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button