Kaimur: बरातियों ने मांगी सब्जी, घराती बोले… तुम्हारे कपाल पर रख दें… और फिर…

Dispute between barati and gharati

Dispute between barati and gharati

Share

Dispute between barati and gharati: कैमूर में एक शादी समारोह के दौरान बराती और घराती आपस में भिड़ गए. दोनों में खूब लाठी-डंडे चले. बताया गया कि इस विवाद की वजह सिर्फ एक छोटी सी बात पर कहासुनी से शुरू हुई. मामला दावत में सब्जी परसने को लेकर शुरू हुआ था.

इस घटना में बाराती पक्ष के ससुर सहित सात लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ममला बेलांव थाना क्षेत्र के अहिरांव गांव का है. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि बेलांव थाना क्षेत्र के अहिरंव गांव में दयाल बिंद के यहां सोनहन थाना क्षेत्र के जद्दूपुर गांव के कामेश्वर बिंद के पुत्र की बरात आई थी.

सदर अस्पताल पहुंचे घायल दूल्हे के पिता परमेश्वर बिंद ने बताया कि मारपीट की घटना तब हो गई जब खाना खाने के लिए बाराती पक्ष बैठे हुए थे. तभी खाना खाने के दौरान बारातियों ने सब्जी मांगी. इसके बाद घराती पक्ष द्वारा बोला गया कि तुम्हारे कपाल पर सब्जी दे दें क्या?

इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी. जहां बात इतनी बढ़ गई की लाठी डंडे तक निकल आए. जमकर लाठी डंडे चले.  जिसमे बराती पक्ष के कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  मामले की सूचना बेलांव थाने को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराके सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ के केन्द्र पर भेज दिया. इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सक द्वारा घायलों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

घायलों में जद्दुपुर गांव निवासी काशी बिंद का पुत्र कामेश्वर बिंद ,बिजेंदर बिंद, रामेश्वर बिंद, मुख लाल रजक का पुत्र सत्येंद्र रजक, रामेश्वर प्रसाद का पुत्र विकास कुमार, बिजेंद्र प्रसाद का पुत्र जयकुमार, तथा चांद थाना क्षेत्र के सिलौटा गांव निवासी और दूल्हे का जीजा चतुर्वेदी प्रसाद  शामिल है.

बेलांव थानाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया अभी तक हमारे पास दोनों पक्षों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. अगर मेरे पास आवेदन आता है तो उसे जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टः अभिषेक राज, संवाददाता, कैमूर, बिहार

यह भी पढ़ें: Darbhanga: शादी के पंडाल में आग, सिलेंडर ब्लास्ट, छह लोगों की मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप