Cyber Crime : लोन चुकाने के नाम पर पहले छात्रा से ऐंठी रकम, फिर पहचान के नाम पर उतरवाए कपड़े

Digital arrest
Share

Digital arrest : एक वक्त था जब लोग सुबह उठकर सूरज देखते और ईश्वर की प्रार्थना करते थे. लेकिन आज सुबह उठकर लोग सबसे पहले अपना मोबाइल खोजते हैं. यह कोई तंज नहीं हमारी टेक्नॉलॉजी पर बढ़ती जा रही डिपेंडेंसी का प्रतीक है. लेकिन जिस टेक्नॉलॉजी ने दुनिया को आपकी हथेली में समेट दिया है, कभी-कभी वो आपको इस कदर मजबूर कर देती है कि आप किसी ऐसे जाल में फंस जाते हो जहां से निकलना मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश में नागालैंड से इंजीनियरिंग करने पहुंची एक छात्रा के साथ हुआ.

छात्रा को किया डिजिटल अरेस्ट

बताया गया कि छात्रा को डिजिटली अरेस्ट कर उससे पहले हजारों रुपये ऐंठे गए. उसके बाद उसके शरीर पर पहचान चिह्न देखने के बहाने उसके कपड़े उतवाए गए और उसका अश्लील वीडियो बनाया गया. इसके बाद उस वीडियो के एवज में उससे मोटी रकम की डिमांड करते हुए उसे बदनाम करने की धमकी दी गई. छात्रा ने अब इस मामले में स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नागालैंड की छात्रा के साथ हुई वारदात

बता दें कि नागालैंड की रहने वाली एक छात्रा गोरखपुर में एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. रविवार सुबह छात्रा के मोबाइल पर एक फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताया और उससे कहा कि उसने बैंक से लोन लिया जो कि अभी तक चुकाया नहीं है. तुम तत्काल एक लाख मूलधन और ब्याज चुका दो नहीं तो तुम्हें अरेस्ट किया जाएगा. इसके बाद फोन कट हो गया.

बैंक लोन के नाम पर डराया

कुछ देर बाद छात्रा के मोबाइल पर एक अन्य नंबर से व्हाट्सएप वीडियो कॉल आया. इसमें पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति ने छात्रा को डराया कि तुमने बैंक लोन नहीं चुकाया है. तुम्हारे खिलाफ हैदराबाद में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. जितनी जल्दी हो सके यहां आओ और अपनी जमानत करवा लो.

पुलिस की वर्दी में वीडियो कॉल पर था एक शख्स

इस पर छात्रा ने कोई लोन न लेने की बात कही. इस पर उस व्यक्ति ने कहा कि ये हम नहीं जानते… आपके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है. छात्रा ने जब हैदराबाद पहुंचने में असमर्थता जताई तो उससे ऑनलाइन जमानत के एवज में 38000 रुपये की डिमांड की गई. छात्रा ने डर के मारे व्यक्ति द्वारा बताए खाते में ये रकम ट्रांसफर कर दी.

पहचान के नाम पर चेस्ट पर बना टैटू दिखाने को कहा

आरोप है कि इसके बाद पुलिस की वर्दी पहने उस शख्स ने छात्रा से कहा कि तुम्हारे चेस्ट पर बना टैटू दिखाओ उसी से तुम्हारी पहचान होगी और जमानत मिलेगी. इस पर ठग के जाल में फंस चुकी छात्रा ने अपने कपड़े उतारे. इसके बाद फोन कट गया.

अश्लील वीडियो बनाकर दी धमकी

इसके बाद छात्रा के पास दोबारा फोन आया और उससे कहा गया कि तुम्हारा अश्लील वीडियो बनाया जा चुका है. तुम फौरन एक लाख रुपये ट्रांसफर करो नहीं तो इस वीडियो को वायरल कर तुम्हारी बदनामी कर दी जाएगी. तुम घरवालों को क्या जवाब दोगी. छात्रा ने जब पैसे न होने की बात कही तो आरोपी ने कहा कि अंजाम भुगतने को तैयार रहो.

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस पर छात्रा ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. मामले में एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने कहा… छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. मामले की छानबीन की जा रही है. वहीं उन्होंने जनता से अपील की ऐसे फोन कॉल पर किसी के झांसे में न आएं.. कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

यह भी पढ़ें : Bahraich Violence : बहराइच में मचा बवाल, तोड़फोड़ और आगजनी, इंटरनेट बंद

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *