Delhi NCR

Delhi-NCR: CJI ने वरिष्ठ वकील को खुद ऑफर की कुर्सी, जानिए पूरा मामला..

आज कल देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सुर्खियों में बने हुए हैं। वह कभी कोर्टरूम में रोजाना सुनवाई के दौरान कभी खुश तो कभी गुस्से में दिखाई देते हैं। हाल ही में एक वकील के आचरण और जोर-जोर से बोलने के अंदाज पर वह बुरी तरह भड़क गए थे। हालांकि, आज उनका रुख काफी नरम दिखा, जब उन्होंने एक वरिष्ठ वकील को पीठ दर्द होने की शिकायत पर खुद ही कोर्टरूम में कुर्सी पर बैठकर बहस करने का ऑफर दे दिया।

वकील राजीव धवन को कुर्सी पर बैठकर बहस करने को कहा

अमूमन कोर्टरूम में ऐसा नहीं होता है और अदालती परंपरा के अनुसार वकील खड़े होकर सभ्य अंदाज में ही जजों से मामले की पैरवी करते हैं, लेकिन सीजेआई चंद्रचूड़ ने आज 7 सदस्यों वाली खंडपीठ की अगुवाई करते हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन को कुर्सी पर बैठकर बहस करने को कहा। चीफ जस्टिस ने तो धवन से यहां तक कहा कि अगर जरूरी हो या और आरामदायक स्थिति चाहते हों तो वह अपने चैम्बर से कुर्सी मंगवा कर और उसी पर बैठकर सुनवाई में हिस्सा ले सकते हैं। बता दें कि 77 वर्षीय धवन पीठ दर्द से परेशान थे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की खंडपीठ ने आज से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) को अल्पसंख्यक दर्जा देने के मामले पर सुनवाई कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को फरवरी 2019 में 7 जजों की संविधान पीठ को सौंप दिया था। ये पीठ इस सवाल पर फैसला करेगी कि क्या संसदीय कानून के बनाए गए शैक्षणिक संस्थान को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक दर्जा दिया जा सकता है। पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जेबी पारदीवाला, जस्टिस दीपांकर दत्ता, जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस केवी विश्वनाथन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: अटलांटिक सागर से आईं बर्फीली हवाएं, तापमान -15 डिग्री होने जमी सिस्सू झील…

Related Articles

Back to top button