Delhi: 3 घंटे इंतजार करवाई फिर भी नहीं मिली मंत्री, महुआ मोइत्रा का आरोप

Share

TMC Protest Controversy: पिछले दो दिनों से केंद्र सरकार के खिलाफ अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी नेताओं का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन से जुड़े मामले में अब एक नया मोड़ आया है। टीएमसी नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति जी ने उन्हें 3 घंटे इंतजार कराया और उसके बाद पीछे के दरवाजे से निकल गईं। इस मामले में, साध्वी निरंजन ज्योति ने दावा किया था कि वे अपने ऑफिस में करीब ढाई बजे तक प्रदर्शनकारी सांसदों का इंतजार करती रहीं, लेकिन वे नहीं आए। वे करीब साढ़े 8 बजे कार्यालय से निकल गई थीं, जबकि मुलाकात का समय 6 बजे था।

आरोप है कि मंत्री पीछे के दरवाजे से निकल गई

निरंजन ज्योति के इस दावे का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस नेता और सांसद  महुआ मोइत्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि आप झूठ बोल रही हैं। आपने प्रदर्शनकारी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए ऑफिस बुलाया। कृषि भवन में यह बैठक होनी थी। हमारा प्रतिनिधिमंडल समय पर कार्यालय पहुंच गया था। प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की चैकिंग की गई। इसके बाद करीब 3 घंटे तक सभी कार्यालय में इंतजार करते रहें। लेकिन कर्मचारी ने कहा कि आप नहीं मिल पाएंगी। इसके बाद आप पीछे के दरवाजे से निकल गईं।

मंत्री नहीं मिली तो टीएमसी नेता बैठ गए धरने पर

बता दें कि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से मुलाकात नहीं होने पर टीएमसी नेता और सांसद कृषि भवन में ही धरने पर बैठ गई। विरोध प्रदर्शन में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी पहुंचे, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अभिषेक समेत 30 नेताओं को हिरासत में ले लिया। दिल्ली पुलिस ने जबरन इन्हें वहां से हटाया है। इसके बाद पुलिस सभी को गाड़ी में ले गई। तृणमूल कांग्रेस (TMC) का आरोप है कि नेताओं और सांसदों को पुलिस ने घसीटा और धक्का मुक्की भी की।

ये भी पढ़ें- अभिषेक बनर्जी का पुलिस पर बदसलूकी का ओरोप,कहा- हमें घसीटा गया और अपमानित किया