Delhi NCR

Delhi: ED की गिरफ्त से केजरीवाल ने जारी किया पहला आदेश, आतिशी से कही ये बात

Delhi: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी की कस्टडी में जाने के बाद जल मंत्रालय को पहला आदेश जारी किया है. वहीं सीएम केजरीवाल द्वारा भेजे गए इस आदेश को जल मंत्री आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पढ़ा.

सीएम ने जल मंत्रायल को भेजा आदेश

बता दें कि बीते दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वहीं प्रवर्तन निदेशालय की गिरफ्त में हुए भी सीएम केजरीवाल ने प्रदेश जल मंत्री आतिशी को एक आदेश भेजा है. जिसको लेकर जल मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी की हिरासत से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुझे एक आदेश भेजा है. जिसमें दिल्ली वालों की सीवर और पानी की समस्या का जिक्र किया गया है. वह अपने बारे में न सोचकर दिल्ली वालों के बारे में सोच रहे हैं. वह खुद को सिर्फ दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं मानते हैं बल्कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों को अपना परिवार मानते हैं.

Delhi: जलमंत्री आतिशी ने पढ़ा सीएम का निर्देश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदेश में कहा कि दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी और सीवर की समस्याएं हो रही हैं. इसे लेकर मैं चिंतित हूं. जहां पानी की कमी है वहां उचित संख्या मैं पानी के टैंकर उपलब्ध कराएं. जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो. जरूरत पड़ने पर उपराज्यपाल की मदद लीजिए. वह आपकी जरूर मदद करेंगे. वह दिल्ली के लोगों की समस्या और हर विभाग के काम पर निगरानी रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kejriwal Arrest: आज पूरी दिल्ली में प्रदर्शन करेगी AAP, होलिका दहन के साथ फूंका जाएगा पुतला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Related Articles

Back to top button