Advertisement

UP: उपलों में मिला युवक का अधजला शव, गांव में फैली सनसनी

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 2 दिन से लापता एक 20 वर्षीय युवक का अधजला शव गांव के बाहर स्थित उपले के एक बिटोडे से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरअसल खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव निवासी 20 वर्षीय एक युवक कुलदीप उर्फ दीपक 2 दिन से लापता चल रहा था। जिसकी गुमशुदगी की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को भी दी गई थी लेकिन आज सुबह गांव के बाहर स्थित उपले के एक बिटोडे में आग लगी हुई थी, जिसके चलते ग्रामीणों ने मौके पर इकट्ठा होकर जब आग को बुझाना चाहा तो उसमें एक अधजले शव को देख कर ग्रामीणों में होश उड़ गए।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जिसकी सूचना पुलिस को दी गई आनन-फानन में आला अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जब अधजले शव को जलते हुए बिटोडे से बाहर निकाला तो उसकी पहचान लापता युवक कुलदीप उर्फ दीपक के रूप में हुई। जिसके बाद मृतक के परिजनों का जहां रो रो कर बुरा हाल हो गया तो वहीं पुलिस ने मृतक युवक के अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

मृतक के परिजन बोले

मृतक के परिजनों की मानें तो मृतक युवक ने आईटीआई की पढ़ाई की हुई थी और वह गांव में रहकर ही ब्याज पर पैसे देने का काम किया करता था। जिसके लेनदेन को लेकर गांव के एक व्यक्ति गुलाब ने 19 मार्च की शाम को फोन कर उसे घर से बुलाया था। जिसके बाद मृतक युवक घर वापस लौट कर नहीं आया और आज उसका गांव के बाहर स्थित उपलो के बिटोडे से अधजला शव मिला है।

सीओ खतौली ने दी जानकारी

इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि खतोली थाना अंतर्गत शाहपुर गांव मे एक सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव के बाहरी किनारे पर एक बिटोड़े मे आग लगी हुई थी। गांव वालों ने देखा तो वहा पर एक बॉडी जल रही थी। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और एक अर्ध जले शव कों पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

उस डेड बॉडी के पास जो कपड़े और जो चीजे मिली थी उसे गांव की ही बबिता जो उसकी माँ है उन्होंने तस्दीक की है और बताया है कि वो उनका लड़का है और ये 2 दिन पहले यानि 10 तारीख कों शाम को घर से चला गया था। घर से जाने के बाद से ही इसकी खोज की जा रही थी। आज इसकी बॉडी कों कब्जे मे लेकर पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए और परिजनों से तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

(मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: अपराधिक घटनाओं के आंकड़ों में इजाफा, 4 साल की मासूम की हत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *