Advertisement

आस्ट्रेलिया में भारतीय नर्सिंग स्टूडेंट को बॉयफ्रेंड ने किया जमीन में जिंदा दफ़न..

आस्ट्रेलिया में भारतीय नर्सिंग स्टूडेंट का मर्डर

आस्ट्रेलिया में भारतीय नर्सिंग स्टूडेंट का मर्डर

Share
Advertisement

आपने श्रध्दा मर्डर केस तो सुना होगा ही कि कैसे एक लड़की के बॉयफ्रेंड ने उसके टुकड़े कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। आस्ट्रेलिया से एक श्रध्दा जैसी ही हत्या का मामला सामने आया है। बता दें कि सिर्फ शादी करने से मना करने पर 21 साल की इंडियन नर्सिंग स्टूडेंट की हत्या कर दी गई। आरोपी ने विक्टिम के हाथ-पैर बांधकर पहले उसको किडनैप किया, फिर उसका गला काटकर जमीन में जिंदा दफ़ना दिया।

Advertisement

बता दें कि मृतका का नाम जैसमीन कौर था। वो एडिलेड शहर में रहती थी। आरोपी तारिकजोत सिंह ने 5 मार्च 2021 को शहर में स्थित उसके वर्क-स्पेस (काम करने की जगह) से उसे किडनैप किया था। इसके बाद उसने केबल से उसके हाथ-पैर बांधे और कार की डिग्गी में डाल लिया।

तारिकजोत, जैसमीन को इसी हालत में 400 मील, यानी 643 किलोमीटर दूर सुदूर फ्लिंडर्स रेंज ले गया। यहां एक सुनसान जगह देखकर पहले तो आरोपी ने उसके गले पर कई कट मारे। फिर उसे जिंदा ही जमीन में दफना दिया। 6 मार्च को ऑक्सीजन की कमी के कारण उसकी मौत हो गई।

प्रॉसिक्यूटर कारमेन मैटिओ ने कहा कि हत्या एक झटके में नहीं हुई थी। कौर को बहुत दर्दनाक मौत दी गई। उसे होश-ओ-हवास में वह पीड़ा झेलनी पड़ी होगी। कोर्ट में बहस के दौरान कौर की मां समेत उनके परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे। तारिकजोत सिंह ने हत्या की योजना बनाई, क्योंकि वह अपने रिश्ते के टूटने से उबर नहीं पा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी विक्टिम का एक्स बॉयफ्रेंड था और वो उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यह बातें सामने आई हैं। आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।

बीते साल, बेटी के लापता होने को लेकर उसकी मां ने शिकायत दर्ज कराई थी। मां ने तारिकजोत पर बेटी को परेशान करने, अपहरण और हत्या का आरोप लगाया था। शुरुआती जांच में तारिकजोत ने जैसमीन की हत्या की बात से इनकार कर दिया था।

उसने पुलिस को बताया था कि जैसमीन ने आत्महत्या की थी और उसने सिर्फ उसके शव को दफनाया था। हालांकि, इस साल फरवरी में केस चलने से पहले तारिकजोत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। उसने उस जगह की भी जानकारी दी थी, जहां उसने जैसमीन का सामान और बॉडी दफनाई थी।

सामान और बॉडी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया। बता दें कि कोर्ट ने आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई है और जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़े: MP: बहुचर्चित यश राठौर हत्याकांड का खुलासा, प्रेमिका के मामा और पिता थे शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *