Uttar Pradeshक्राइमराज्य

आरोपः सिपाही ने युवती से किया दुष्कर्म, विरोध करने पर जूतों से पीटा

Constable Accused of Rape: आगरा में पीएसी के एक सिपाही ने वर्दी को कलंकित करने का काम किया। आरोप है कि उसने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जूतों से पीटा। इतना ही नहीं आरोप है कि उसने इसकी वीडियो भी बना ली। पीड़िता ने जब मलपुरा थाने में इसकी शियकात की तो पुलिस उपायुक्त ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

Constable Accused of Rape: कुछ दिन पूर्व तय हुई थी शादी

घटना आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवती प्राइवेट नौकरी करती है। कुछ दिन पूर्व इस युवती की शादी तय हो गई। इसी क्रम में एक मैरिज होम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन के संबंध में मैरिज होम के कुछ पैसे बकाया थे।

मैरिज होम का बकाया चुकाने के बहाने ले गया

बताया गया कि कानपुर में तैनात यह आरोपी सिपाही योगेश, युवती का परिचित है। युवती जब गुरुवार को नौकरी से वापस लौट रही थी तो रास्ते में उसे योगेश मिला। उसने युवती से मैरिज होम का बकाया चुक्ता करने की बात कही और अपने साथ ले गया।

Constable Accused of Rape:  तीन युवकों की मौजूदगी का आरोप

वहां मैरिज होम संचालक सहित तीन युवक मिले। कुछ देर बात तीनों कमरे से बाहर चले गए। इसके बाद आरोपी ने कमरा बंद करने का प्रयास किया लेकिन कुंडी टूटी होने के कारण जब कमरा बंद नहीं हुआ तो उसने युवती का दुपट्टा खींच लिया और उससे दरवाजा बंद कर दिया। जब युवती ने इसका विरोध किया तो उनसे युवती को जूतों से पीटा।

Constable Accused of Rape: अपने मंगेतर के साथ पीड़िता पहुंची थाने

इसके बाद बाहर से अन्य लोगों को बुलाने की धमकी देते हुए युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने उसे घर छोड़ दिया। मामले की जानकारी पीड़िता ने अपने मंगेतर को दी। इसके बाद युवती अपने मंगेतर के साथ थाना मलपुरा पहुंची और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। मामले में पुलिस उपायुक्त सोनम कुमार ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Constable Accused of Rape: अश्लील वीडियो बनाने का भी आरोप

वहीं युवती ने आरोप लगाया कि आरोपी सिपाही ने उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है और पुलिस से शिकायत करने पर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी है। मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें: Halal Certification: काले कारोबार पर चलेगा सीएम योगी का चाबुक!

Related Articles

Back to top button