लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, वायनाड से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी

Congress candidates first list out
Congress candidates first list out: लोकसभा चुनावों के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस ने अपनी पहली 39 उम्मीदवारों की एक सूची जारी कर दी है। इसमें राहुल गांधी और भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। कांग्रेसी नेता केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस लिस्ट की जानकारी दी। अभी यूपी सहित अन्य कई राज्य के उम्मीदवार इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं।
राजनांदगांव से ताल ठोकेंगे भूपेश बघेल
इस लिस्ट के अनुसार राहुल गांधी वायनाड, भूपेश बघेल राजनांदगांव और केसी वेणुगोपाल केरल की अलपुझा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इस सूची में 15 जनरल, 24 एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक कैटेगिरी के उम्मीदवार हैं. 12 उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है.
बीजेपी ने भी जारी की थी पहली लिस्ट
इससे पहले बीजेपी भी अपने 195 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। इसमें बताया गया था पीएम नरेंद्र मोदी वारणसी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं इसके साथ हेमामालिनी मथुरा, राजवीर सिंह उर्फ राजू भैय्या एटा सहित कई नामों की घोषणा की गई थी।
जल्द हो सकती है चुनावों की घोषणा
बता दें कि कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही लोकसभा चुनावों के संबंध में घोषणा हो सकती है। सूत्रों की मानें तो चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा। ऐसे में देश में सियासी पारा चरम पर है। हर पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

यह भी पढ़ें: बिहारः आरजेडी ने की पांच विधान परिषद उम्मीदवारों की घोषणा
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”