Uttar Pradeshबड़ी ख़बर

पूरे देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरे होने पर CM योगी ने दी बधाई, बोले- सतर्कता और सावधानी ही एक मात्र उपाय

लखनऊ: भारत में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़े को पार करने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में जाकर वैक्सीनेशन ड्राइव का जायज़ा लिया। उन्होंने वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मानित किया।

पूरे देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पूरे होने पर CM योगी ने दी बधाई

देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देता हूं जो कोरोना की वैक्सीन लेकर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प के साथ जुड़े और भारत को कोरोना मुक्त होने की परिकल्पना को साकार करने में मदद की।

सतर्कता और सावधानी ही एक मात्र उपाय: CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी पर्व-त्यौहार में हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। भीड़-भाड़ से भी बचना पड़ेगा। इस महामारी से निपटने के लिए, सतर्कता और सावधानी ही एक सबसे बड़ा उपाय है।

https://twitter.com/BJP4UP/status/1451058136077389830?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1451058136077389830%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FBJP4UP2Fstatus2F1451058136077389830widget%3DTweet

आगे सीएम बोले दो गज दूरी और मास्क जरुरी का पालन करते हुए हमें बचाव करना है। आगामी पर्व-त्यौहार में हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। भीड़-भाड़ से भी बचना पड़ेगा। इस महामारी से निपटने के लिए, सतर्कता और सावधानी जरुरी है। लोगों को ये ध्यान मास्क का ध्यान अवश्य रखना है।

Related Articles

Back to top button