
Haryana News : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्री बजट कंसल्टेशन बैठक में राज्य के नागरिकों और उद्योगपतियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह बैठक हरियाणा के आर्थिक भविष्य को गढ़ने का एक साझा प्रयास है, जिसमें सरकार और उद्योग दोनों मिलकर राज्य के विकास की दिशा तय करेंगे।
बजट निर्माण की पारदर्शिता और संवाद
मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार बजट निर्माण की प्रक्रिया को केवल बंद कमरों तक सीमित नहीं रखना चाहती। बजट केवल आय और व्यय का लेखा-जोखा नहीं है, बल्कि यह हरियाणा की वर्तमान जरूरतों, सामाजिक-आर्थिक सच्चाइयों और आने वाली पीढ़ियों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल की बैठक में 226 सुझाव प्राप्त हुए थे, जिनमें से 71 सुझावों को 2025-26 के बजट में शामिल किया गया था।
औद्योगिक विकास और बजट आवंटन में वृद्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार और उद्योग के बीच संवाद केवल सुनने और सुनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि ठोस निर्णयों और क्रियान्वयन में बदलाव लेकर आया है। वर्ष 2024-25 के बजट में उद्योग विभाग के लिए 806 करोड़ 75 लाख रुपए का आवंटन किया गया था, जिसे बढ़ाकर 2025-26 में 1951 करोड़ 43 लाख रुपए किया गया है। अब तक इस बजट का 873 करोड़ 51 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं, जो औद्योगिक विकास की दिशा में सरकार के संकल्प को दर्शाता है।
हरियाणा के औद्योगिक विकास के लिए निरंतर प्रयास
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा के औद्योगिक विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार हर स्तर पर विकास को सुनिश्चित करने के लिए काम करेगी।
ये भी पढ़ें – यूनुस करवा रहा है हिंदुओं की हत्या….बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने उगले चौंकाने वाले कई राज
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









