Punjab

सीएम मान का बड़ा दावा, नशा खत्म नहीं, लेकिन अब होगी निर्णायक जंग

Punjab News : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने नशे के खिलाफ मुहिम के दूसरे चरण की शुरुआत की। इस मौके पर आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा भी मौजूद थे।

सीएम मान ने कहा कि हमें पंजाब, हमारे देश और हमारी खेती को बचाना है, यह हमारा रंगला पंजाब है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले चरण में नशे पर काफी हद तक काबू पाया गया है, लेकिन अभी पूरी तरह से नशा खत्म नहीं हुआ है और हम इसे युद्ध की तरह लड़ेंगे।

हर राज्य और क्षेत्र का अपना अलग कल्चर

सीएम मान ने यह भी कहा कि कुछ लोग देश में नफरत फैलाते हैं और कहते हैं कि हर जगह एक ही तरह के लोग होने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता क्योंकि हर राज्य और क्षेत्र का अपना अलग कल्चर है। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने चार साल में 61,000 लोगों को नौकरी दी हैं, जो मेरिट के आधार पर दी गई हैं।

पंजाब उनका बड़ा भाई

सीएम मान ने यह भी कहा कि कुछ लोग पंजाब को गालियां देते हैं, लेकिन जब उन्होंने नॉर्थ जोन की मीटिंग में भाग लिया, तो अन्य राज्यों के लोग यह मानते थे कि पंजाब उनका बड़ा भाई है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पास बहुत कम संसाधन हैं, जैसे कि पानी, और यह बताने की कोशिश की कि पंजाब की स्थिति पहले से ही चुनौतीपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें List

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button