आज फिर कोर्ट में पेश होंगे CM Kejriwal, HC के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर SC में भी होगी सुनवाई

CM KEJRIWAL WILL BE PRESNTED IN COURT
Share

CM Kejriwal: दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में कैद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज समाप्त होने जा रही है। आज फिर सीएम केजरीवाल राउज एवेन्यू की विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय उन्हें पेश करेगी। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को एक अप्रैल को न्यायिक हिरासत में 15 दिन के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया था।

CM Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट में भी होगी पेशी

वहीं, दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट में भी आज ही सीएम केजरीवाल की पेशी होगी। ये पेशी गिरफ्तारी और इसके बाद दी गई ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका को भी खारिज करने के हाईकोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सीएम केजरीवाल की अपील होगी।

9 अप्रैल को खारिज हुई थी याचिका

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार (9 अप्रैल) को गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।  इसके बाद ही सीएम केजरीवाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बता दें कि हाई कोर्ट ने ईडी की दलील को माना था ईडी के पास केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत थे। इसमें कुछ बयान और शराब नीति के निर्माण में उनके शामिल होने के आरोप शामिल हैं।

21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

बता दें कि 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। राउज एवेन्यू की विशेष अदालत ने दस दिन के ईडी रिमांड के बाद एक अप्रैल को 15 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सीएम केजरीवाल ने उनकी गिरफ्तारी के समय पर सवाल उठाया है। सीएम ने तर्क दिया है कि यह लोकतंत्र, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और समान अवसर सहित संविधान की बुनियादी संरचना का उल्लंघन है।

ये भी पढ़ें- AAP मना रही ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ’ दिवस, संजय सिंह बोले- संविधान बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें