छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई विक्की कौशल की फिल्म छावा

Share

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फिल्म छावा को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने फिल्म छावा को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। सीएम मीडिया से बातचीत के दौरान यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

वीरता और स्वाभिमान की गाथा

सीएम ने कहा कि छावा केवल एक फिल्म नहीं बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं वीरता और स्वाभिमान की गाथा है जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी।

युवाओं से अपील की

सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे। सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे इस फिल्म को देखें और भारतीय इतिहास के उन स्वर्णिम पन्नों को समझें जो आज भी हमारे जीवन को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस पर कमाल

विक्की कौशल रश्मिका मंदाना अक्षय खन्ना आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता जैसे सितारों से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। पहले ही दिन से दर्शक छावा फिल्म पर अधिक संख्या में देख रहे हैं और यह सिलसिला अब तक जारी है।

कमाई में और अधिक इजाफा

बीते बुधवार को महाशिवरात्रि के पर्व पर छावा फिल्म की कमाई में और अधिक इजाफा दर्ज हुआ। इसने 21.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। करीब 130 करोड़ रुपये बजट में बनी इस फिल्म की कुल कमाई अब 385 करोड़ रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें : राजौरी में 230 लोगों को किया गया क्वारंटाइन, डॉक्टरों की छुट्टियां कैंसिल

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *