Advertisement

AAP मना रही ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ’ दिवस, संजय सिंह बोले- संविधान बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे लड़ाई

aap's Samvidhan Bachao Tanashahi Hatao campaign
Share
Advertisement

Samvidhan Bachao Tanashahi Hatao: आम आदमी पार्टी ने रविवार को डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाया। ये अभियान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश और पार्टी के विचारों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मनाया गया। ये अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इसी अभियान के अवसर पर AAP नेता संजय सिंह ने जनता को भी संबोधित किया।

Advertisement

Samvidhan Bachao Tanashahi Hatao: AAP सांसद का बीजेपी पर आरोप

AAP सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘बीजेपी के एक सांसद ने खुलेआम कहा कि डॉ. बीआर अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान को बदलने की जरूरत है। आज आप के इस कार्यालय से मैं बीजेपी और आरएसएस को बताना चाहता हूं कि जब तक आप कार्यकर्ता हैं , हम संविधान को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ेंगे, हमने यह प्रतिज्ञा ली है और इसे पूरा करेंगे।’

विपक्षी नेता का लिया आशीर्वाद

बता दें कि इस अभियान में शामिल होने से पहले संजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात करने के लिए उनके आवास पहुंचे थे। कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात पर संजय सिंह ने बताया कि ‘मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा सदन में हमें प्रोत्साहित करते हैं। वह हमारे विपक्ष के नेता हैं। जेल से बाहर आने के बाद मैंने उनसे मिलने का मन बनाया और आगामी चुनाव को लेकर उनसे आशीर्वाद लिया। दूसरी बात, हम उनके सामने I.N.D.I.A. गठबंधन के न्यूनतम साझा कार्यक्रम के प्रस्ताव को भी रखेंगे। इस प्रस्ताव में हम उन मुद्दों को रखेगे, जिसमें गठबंधन की सरकार बनने के बाद हम जनता से जुड़े मुद्दे को आगे बढ़ा सकें। ’

कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी करने का रखा प्रस्ताव

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेल से रिहा होने के बाद मुझे उनसे मिलना था और आने वाली लड़ाई के लिए उनका आशीर्वाद लेना था। जिस तरह से अरविंद केजरीवाल जी और दूसरे विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जा रहा है, उससे देश का संविधान और लोकतंत्र खतरे में हैं, हमें देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी है। हमने I.N.D.I.A. गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी करने का प्रस्ताव भी रखा।

ये भी पढ़ें- होशंगाबाद में PM मोदी बोले- कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा बाबा साहेब को अपमानित करने का काम किया

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें