
Hemant Soren : मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राजधानी रांची समेत झारखंड के अन्य प्रमुख शहरों में यातायात व्यवस्था को सुचारू और आधुनिक बनाने की दिशा में तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इन परियोजनाओं की विस्तृत प्रस्तुति पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव श्री सुनील कुमार ने मुख्यमंत्री के समक्ष दी. मुख्यमंत्री ने डीपीआर तैयार कर जल्द से जल्द इन परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अन्य प्रमुख शहरों में भी यातायात सुधार के उपाय सुनिश्चित किए जाएं.
मंजूर की गई तीन प्रमुख परियोजनायें
- पहली स्वीकृत परियोजना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ होते हुए चापू टोली तक एलिवेटेड फ्लाईओवर की है, जिसकी लंबाई 1.75 किलोमीटर और चौड़ाई फ्लाईओवर की 10 मीटर तथा नीचे की सड़क की 7 मीटर होगी. सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज और यूटिलिटी डक्ट बनाया जाएगा. साथ ही नीचे की सड़क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. फ्लाईओवर पर पूर्ण प्रकाश व्यवस्था और दोनों किनारों पर नॉइज़ बैरियर लगाए जाएंगे. इस परियोजना के पूरा होने से अरगोड़ा से चापू टोली तक के व्यस्त मार्ग पर यातायात में सुगमता आएगी और आमजन को जाम से राहत मिलेगी.
- दूसरी परियोजना करमटोली, मोराबादी और साइंस सिटी को जोड़ने वाली है, जिसमें 2.2 किलोमीटर लंबा और 10 मीटर चौड़ा एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जाएगा. साथ ही साइंस सिटी से रिंग रोड तक 5 किलोमीटर से अधिक लंबी फोर लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह परियोजना राजधानी के अत्यधिक व्यस्त मार्गों पर जाम की समस्या को काफी हद तक कम करेगी और यातायात की रफ्तार बढ़ाएगी.
- तीसरी परियोजना रांची रेलवे स्टेशन से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट तक वैकल्पिक फोर लेन सड़क का निर्माण है, जिसकी कुल लंबाई 4.7 किलोमीटर होगी और इसमें 800 मीटर का एलिवेटेड सेक्शन भी शामिल होगा. सड़क के दोनों ओर फुटपाथ और कवर साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा. ट्रैक के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे सड़क रोशन रहेगी. इस सड़क पर ग्रीनफील्ड कॉरिडोर, गज़ीबो, बैठने की बेंच और अन्य प्राथमिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. यह मार्ग एयरपोर्ट तक तेज और वैकल्पिक कनेक्टिविटी देगा, जिससे हटिया, डोरंडा, हीनू और एचईसी क्षेत्र के लोग रेलवे स्टेशन तक आसानी से और जल्दी पहुंच सकेंगे.
अन्य परियोजनाओं पर भी विचार
मुख्यमंत्री ने इन तीन बड़ी परियोजनाओं के अलावा अन्य विकासात्मक कार्यों पर भी विचार करने का निर्देश दिया. इनमें हरमू मुक्ति धाम से रेडिशन ब्लू तक फ्लाईओवर और हिनू पुल से जगन्नाथपुर तक स्वर्णरेखा नदी पर फ्लाईओवर का प्रस्ताव शामिल है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि रांची की तर्ज पर जमशेदपुर, डालटनगंज और अन्य शहरों में भी ट्रैफिक सुधार की योजनाएं बनाई जाएं.
पूरे राज्य में यातायात व्यवस्था होगी सुगम
जमशेदपुर में साकची सिटी फ्लाईओवर परियोजना की योजना बनाई गई है जिसकी लंबाई 2.54 किलोमीटर होगी. इसके माध्यम से शहर के मुख्य मार्गों पर यातायात दबाव में कमी आएगी. डालटनगंज और गढ़वा के बीच वैकल्पिक कॉरिडोर के रूप में एक गोलाकार एलिवेटेड मार्ग तैयार किया जाएगा जो चारों दिशाओं को जोड़कर ट्रैफिक को संतुलित करेगा. साथ ही NHAI के ट्रांजिशन पॉइंट्स जैसे रामगढ़, डालटनगंज और बरकाकाना जैसे इलाकों में सुरक्षा और जंक्शन सुधार पर भी जोर दिया गया है.
आर्थिक और सामाजिक लाभ
इन सभी परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यह स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने, निवेश को आकर्षित करने और औद्योगिक गतिविधियों को गति देने में भी सहायक होंगी. मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन और नियमित समीक्षा का निर्देश देते हुए कहा कि यह पहल झारखंड को एक आधुनिक और विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
यह भी पढ़ें : बरनाला को मिला ज्ञान का तोहफा: CM भगवंत मान ने 2.80 करोड़ से बने 8 पुस्तकालयों का किया लोकार्पण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप