चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस राज पर लगा रेप का आरोप, चिराग बोले- दोषी को सजा मिलनी चाहिए

Share

नई दिल्ली/पटना: लोक जन शक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने चचेरे भाई प्रिंस राज पर लगे रेप के आरोप पर बयान दिया है। उनके भाई पर दिल्ली में रेप के आरोप के आधार पर FIR दर्ज हुई है।

चचेरे भाई पर दर्ज FIR पर सवाल पूछे जाने पर चिराग ने कहा, ‘मैने दोनों पक्षों की बात सुनी है और उन्हें पुलिस में जाने की सलाह दी है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं आज भी वही बात दोहराता हूं कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए।’

चिराग ने कहा, ‘मैने दोनों पक्षों को सुना है। क्योंकि ये आपराधिक मामला है, मैने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी है। जो दोषी है उसे सज़ा मिलनी चाहिए। मैं वो पहला व्यक्ति हूं जिसने उन्हें पुलिस के पास जाने की सलाह दी है।’

इससे पहले पीड़ित महिला के आरोपों के आधार पर बीते 14 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट में प्रिंस राज के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया गया था। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता प्रिंस राज पर आईपीसी की धारा 376, 376 (2)(के), 506, 201, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया है।

वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रिंस ने अंतरिम जमानत याचिक कोर्ट में दाखिल की थी। मामला कोर्ट में है, और सुनवाई गरूवार को होनी है।