Chhattisgarhराज्य

लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़, 14 लाख के तीन इनामी ढेर

CG News : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सघन अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांकेर जिले में आज सुबह एक बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन माओवादी ढेर हो गए. कांकेर पुलिस अधीक्षक आईके अलिसेला ने जानकारी दी कि त्रियारपानी इलाके में कांकेर और गरियाबंद की जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया था.

14 लाख के थे इनामी

इस दौरान जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन माओवादी मारे गए. प्रारंभिक जांच में इनकी पहचान श्रवण, राजेश और बसंती के रूप में हुई है. घटनास्थल से तीन हथियारों के साथ-साथ अन्य सामान भी बरामद किया गया है. बताया गया है कि इन तीनों पर कुल मिलाकर 14 लाख रुपये का इनाम घोषित था.

बढ़ेगी अभियानों की गति

यह मुठभेड़ उस इलाके में हुई जो ओडिशा से छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है. अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में सीमावर्ती इलाकों में ऐसे संयुक्त अभियानों की गति और तेज की जाएगी, ताकि माओवादियों की गतिविधियों पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके.

इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे नक्सल प्रभावित इलाकों में माओवादियों के नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी. अधिकारियों का कहना है कि अभियान जारी रहेगा और भविष्य में भी ऐसी सघन कार्रवाई के माध्यम से नक्सल प्रभाव वाले क्षेत्रों में शांति और स्थिरता कायम करने का प्रयास लगातार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर का बड़ा खुलासा: फंडिंग का हिसाब पेश किया, अशोक और सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button