Advertisement

472 अंक की बढ़त के साथ सेंसेक्स 64,835 पर खुला, निफ्टी में भी 115 अंक की तेजी

Share
Advertisement

शेयर बाजार में आज, सोमवार (6 नवंबर) को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 472 अंक की वृद्धि के साथ 64,835 पर खुला है। साथ ही, निफ्टी भी 115 अंक की तेजी से खुला हुआ है, जो 19,345 के स्तर पर था। शुरुआत में सेंसेक्स के सभी ३० शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।

Advertisement

सेलो वर्ल्ड का शेयर 829 रुपये पर लिस्ट

आज सेलो वर्ल्ड के शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई। ये 27.9% प्रीमियम के साथ 829 रुपए पर NSE पर लिस्ट हुए। ये वहीं BSE पर 831 रुपए पर लिस्ट हुआ था। Selo World का इश्यू मूल्य 648 रुपए था।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज का IPO आज से खोला जा सकता है

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (IPO) आज खुला है। इस IPO के लिए रिटेल निवेशक आज से 8 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। 17 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

IPO का प्राइस बैंड ₹752-₹792 है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट, या १८ शेयरों, पर बिडिंग कर सकते हैं। 1 लॉट के लिए ₹792 के IPO प्राइज बैंड के हिसाब से ₹14,256 इन्वेस्ट करना होगा। वहीं इसके IPO के लिए रिटेल निवेशक मैक्सिमम 14 लॉट यानी 252 शेयरों के लिए अप्लाय कर सकते हैं।

आज बहुत सी कंपनियों के तिमाही नतीजे हैं

आज कई कंपनियों के वित्त वर्ष 2022–2023 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इन कंपनियों में डिविस लैबोरेट्रीज एक्साइड इंडस्ट्रीज, HPCL, Adani Energy, Wholesale Foods Global Pharmaceuticals और RR Cable शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: कार के लिए “जियो मोटिव” उपकरण का उद्घाटन, इसमें कई एडवांस फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *