Advertisement

क्यों औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के भाव ?, सोमवार के मुकाबले इतना सस्ता हुआ सोना..

Gold Silver Price Today
Share
Advertisement

Gold Silver price today 5 december 2023: मंगलवार को शेयर बाजार में तेज उड़ान देखने को मिली. जिसके बाद सोने चांदी के भाव औंधे मुंह आ गिरे. आज सेंसेक्स (69381) के ऐतिहासिक नए शिखर पर पहुंच गया. जिसके बाद सोना अपने सर्वोच्च स्तर से लुढ़क कर 62457 पर आ गिरा.

Advertisement

सर्राफा बाजार (Gold Silver Price Today) में आज मंगलवार 5 दिसंबर को 24 कैरेट सोना 824 रुपये सस्ता होकर 62457 हो गया है. इससे पहले 4 दिसंबर सोमवार को ये भाव 63281 था जो कि मंगलवार को सस्ता होकर 62457 रुपये हो गया है.

सोने के साथ-साथ दूसरी धांतू चांदी में भी गिरावट देखने को मिली है. मंगलवार 5 दिसंबर को चांदी के भाव 1403 रुपये कम हो गए हैं. जिसके बाद चांदी का ताजा रेट 75027 प्रति किलो हो गया है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (BJA) ने सोने चांदी के ये ताजा आंकड़ें जारी किए हैं. हालांकि इन रेट्स पर GST और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं एप्लाई नहीं किया गया है.अगर आप भी सोने चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो मुमकिन है कि आपके शहरों में सोना-चांदी के भाव 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल सकता है.

आज शेयर मार्केट में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सेंसेक्स पहली बार ऐतिहासिका 69000 पार पर क्लोज हुआ है.

ये भी पढ़ें: ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ बाजार, पहली बार सेंसेक्स 69000 के पार हुआ क्लोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *