Advertisement

Energy Stocks में खरीदारी ने की Share Market की चांदी, ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ बाजार, पहली बार सेंसेक्स 69000 के पार हुआ क्लोज

Stock Market
Share
Advertisement

Stock Market Closing On 5 December 2023: भारतीय शेयर बाजार (Indian share Market) का जोश इस हफ्ते की शुरूआत से ही लगातार दूसरे दिन हाई नजर आया. बाजार में निवेशकों की भारी खरीदारी, खासतौर से बैंकिंग और एनर्जी शेयरों (Stock Market) की खीदारी की बदौलत बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स ऐतिहासिक हाई (Historically High) पर जाकर बंद हुए हैं. सेंसेक्स पहली बार 69,000 के आंकड़े को पार करने में सफल रहा है. आज बाजार बंद होने के समय बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 431 अंकों के उछाल के साथ 69,296 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) का निफ्टी (Nifty) 168 अंकों के उछाल के साथ 20,855 अंकों पर बंद हुआ है. 

Advertisement

सेक्टर का हाल 

वहीं आज के ट्रेड में सबसे बड़ी तेजी एनर्जी स्टॉक्स (Energy Stocks) में देखने को मिली है. निफ्टी एनर्जी 981 अंकों या 3.24 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) ऐतिहासिक हाई पर 47000 के पार जाकर बंद हुआ है. इसके अलावा ऑटो, मेटल्स (Auto Metals), ऑयल एंड गैस (Oil And Gas), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर (Consumer Durables Sectors) के शेयर तेजी के साथ बंद हुए. लेकिन हेल्थकेयर (Health Care), एफएमसीजी (FMCG) Fast Moving Consumer Goods, आईटी (Information Technology), मीडिया (Media) और रियल एस्टेट स्टॉक्स (Real Estate Stocks) गिरकर बंद हुए.

मिड कैप (Mid Cap) और स्मॉल कैप शेयरों (Small Cap Shares) में तेजी बरकार रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 34 शेयर तेजी के साथ और 16 गिरावट के साथ बंद हुए.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें