
जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati University) जबलपुर (Jabalpr) में बुधवार को यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर बमबाजी की घटना निकल कर सामने आई है। यूनिवर्सिटी कैंटिन के अंदर नकाबपोश बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने चेहरे पर नकाब बांधकर बम फेंका था, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
इस घटना के बाद मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ के ऐलान के बाद प्रदेश में 6 हज़ार से भी अधिक डॉक्टरों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर 2 घंटे विरोध प्रदर्शन किया। चिकित्सक महासंघ के अध्यक्ष डॉ राकेश मालवीय ने बताया कि हमारी मांगे नहीं सुने जाने पर, प्रदेश के 10 हज़ार से भी अधिक डॉक्टर शुक्रवार से हड़ताल पर चलें जाएंगे। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स महासंघ कि मांग DACP लागु कराना, पुरानी पेंशन बहाली और मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलअंदाजी बंद करने की मांग कर रहा है।
सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के SHO रमेश कौरव ने बताया कि बुधवार दोपहर 12.20 बजे हमें अज्ञात शख्स द्वारा यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर कैंटीन में 2 बम फेंकने की सूचना मिली थी। एक्टिवा पर पीछे बैठे बदमाश ने थैले से दो सुअरमार बम निकाल कर फेंका। बम फटने की आवाज सुनकर कैंटीन में मौजूद छात्र-छात्राएं और कर्मचारी बाहर निकले तो धुआं फैला हुआ था। यह बम भटे भी लेकिन अच्छी बात यह रही कि कोई भी व्यक्ती बमबाजी की घटना में हताह्त नहीं हुआ।
पुलिस ने मौके से बम के अवशेष और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। कैंटीन संचालक आशुतोष दुबे की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि कैंटीन संचालक से पिछलें दिनों छात्रों से विवाद हो गया था, जिसके बाद इस प्रकार की घटना हुई है।
ये भी पढ़े: mp crime news: हत्या कर बीहड़ में जलाया फिर चंबल में फेंके अवशेष, पत्नी ने खोला राज