सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, कहा- राष्ट्रगान का तो अपमान…

राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी : तेजस्वी यादव
Bihar News : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की आलोचना की। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी।
राजधानी पटना में बीस मार्च 2025 को सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान के दौरान सीएम नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे और अपने पास खड़े एक अधिकारी से बातचीत करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए। इस मौके पर उनके साथ मंच पर कई मंत्री और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं
वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की इस हरकत की आलोचना की। तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा छात्र महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं तो कभी राष्ट्रगान का।
कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की
वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। लालू प्रसाद यादव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों अब भी कुछ बचा है? लालू का यह बयान नीतीश के व्यवहार को राष्ट्रगान के प्रति असम्मान के रूप में पेश करता है और बिहार की जनता से सवाल करता है कि क्या वे ऐसे नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।
तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा नीतीश जी को अब आराम करना चाहिए उनकी हालत देखकर लगता है कि वे दबाव नहीं झेल पा रहे। वहीं कुछ लोग इसे हल्के में लेते हुए कहा यह नीतीश जी का स्टाइल है। लेकिन ज्यादातर लोग राष्ट्रगान के दौरान इस व्यवहार को अस्वीकार्य मान रहे हैं और इसे राष्ट्रगान के सम्मान का उल्लंघन बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजों ने एक- दूसरे को मारी गोली, एक की मौत, दूसरा घायल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप