Bigg Boss 18 : रजत दलाल ने विवियन डीसेना को क्यों दे डाली धमकी? जानिए पूरा मामला

big boss 18
Share

Bigg Boss 18 : Big Boss में आपको रोज नए-नए किस्से और झगड़े देखने को मिलते होंगे जिससे आप को शो देखने में भी काफी मजा आ रहा होगा. आप तो जानता ही हैं  विवियन डीसेना इस शो का हिस्सा हैं और  रजत के साथ उनकी झगड़ा चल रहा है. स झगड़े के दौरान रजत ने विवियन को धमकी तक दे डाली. रजत ने कहा कि हाथ तोड़कर जेब में दे दूंगा. और दुसरी तरफ रजत दलाल को स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स माना जा रहा है.

Big Boss में विवियव और रजत के बीच झगड़ा

विवियन ने बाकी कंटेस्टेंट्स को वॉशरूम का यूज करने दिया, लेकिन जब चाहत ने शॉवर के लिए उनसे इजाजत मांगी, तो उन्होंने इनकार कर दिया. बाद में वो रजत को परमिशन देकर बाहर चले जाते हैं और जब वापस आते हैं, तो देखते हैं कि रजत बाथरूम के बाहर खड़े होते हैं और चाहत अंदर से आती हैं. रजत अपनी बात विवियन को समझाते हैं कि उन्हें बाथरूम जाना था, मैं उन्हें नहीं रोक सकते थे. लेकिन विवियन उनसे निराश हो जाते हैं.

हाथ तोड़के जेब में दे दूंगा – रजत दलाल

रजत दलाल और विवियन के बिच इस बात पर झगड़ा हो गया और देखते ही देखते ये झगडा काफी बढ़ गया रजत विवियन पर चिलाकर बोलते हैं की आगे से मुझे उंगली मत दिखाना. म्यूचुअल रिस्पेक्ट रखा हूं, उंगली नहीं झेलने वाला. उंगली फिर आपके जेब में चली जाएगी. किसी के बार का लेके नहीं आया. बेडरूम से बाहर आते ही फिर वो कहते हैं, उंगली दिखा रहा है मुझे. हाथ तोड़के जेब में दे दूंगा. आप मेरे पापा नहीं हो जो आप बोलोगे, मैं करूंगा.”

ये भी पढे़ं- Lawrence Bishnoi Gang के निशाने पर मुनव्वर फारूकी, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप