बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

West Bengal: मिथुन चक्रवर्ती का दावा- TMC के 38 विधायक BJP के संपर्क में

बॉलीवुड स्‍टार और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) ने दावा किया है क‍ि पश्चिम बंगाल में टीमएसी (TMC) के 38 विधायक बीजपी के संपर्क में हैं। इनमें 21 विधायक तो ऐसे हैं क‍ि जो सीधे उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि यह तो अभी म्यूजिक लॉन्च है, फिल्म की धमाकेदार रिलीज तो अभी बाकी है। 

https://twitter.com/ANI/status/1552248920348434433?s=20&t=BlD7m4QMwpiy3GwDbQ_pwg

दरअसल बंगाल की राजनीति में सक्रिय होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती ने पहली बार बीजेपी विधायकों के साथ बैठक की। बीजेपी विधायकों के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं के सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि टीएमसी के 38 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि पश्चिम बंगाल में महाराष्ट्र जैसा राजनीतिक परिवर्तन हो सकता है।

सलमान, शाहरुख और आमिर के लिए कही ये बात

वहीं बीजेपी के मुस्लिमों से नफरत के सवाल पर मिथुन ने कहा कि भारत के टॉप तीन सितारे मुस्लिम है। सलमान, शाहरुख और आमिर! वो कैसे संभव है? बीजेपी 18 राज्यों में सत्ता में है। यदि लोग बीजेपी को पसंद नहीं करते तो क्या 18 राज्यों में सरकार होती? अगर बीजेपी उनसे नफरत करती है या हिंदू उनसे प्यार नहीं करते हैं तो उनकी फिल्में इन राज्यों से सबसे बड़ा कलेक्शन कैसे कर सकती हैं।

कोई कानून से ऊपर नहीं है- मिथुन चक्रवर्ती

मिथुन चक्रवर्ती ने पार्थ चटर्जी के मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि वह व्यक्तिगत मामलों में टिप्पणी नहीं करते हैं, लेकिन किसी के खिलाफ यदि प्रमाण नहीं हैं, तो चुपचाप सोये रहें, लेकिन यदि किसी के खिलाफ प्रमाण है, तो उसे कोई नहीं बचा सकता है। नरेंद्र मोदी भी बचा नहीं सकते हैं। कोई कानून से ऊपर नहीं है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमेशा आरोप लगाया जाता है कि बीजेपी दंगों में शामिल है, बीजेपी दंगे कराती है लेकिन मुझको एक घटना दिखाओ जिससे यह तय होता हो कि बीजेपी इन दंगों में शामिल है।

यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर ED का छापा, घर से 20 करोड़ कैश बरामद  

Related Articles

Back to top button